आनंद पार्क में लगे ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

सुल्तानविड बिजली घर के अंतर्गत आते इलाके ईस्ट मोहन नगर एसएलएस टावर वाली गली न्यू प्रताप नगर स्थित आनंद पार्क में बिजली ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 08:00 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 08:00 PM (IST)
आनंद पार्क में लगे ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
आनंद पार्क में लगे ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

संवाद सूत्र, अमृतसर: सुल्तानविड बिजली घर के अंतर्गत आते इलाके ईस्ट मोहन नगर एसएलएस टावर वाली गली न्यू प्रताप नगर स्थित आनंद पार्क में बिजली ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि यह पता नहीं चला कि वह व्यक्ति कैसे वहां पहुंचा। इस घटना के बाद भड़के इलाका निवासियों ने पावरकाम के खिलाफ प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी कश्मीर सिंह, प्रभजोत सिंह, भूपिदर सिंह, हरमिदर सिंह, मनदीप सिंह, जसवंत सिंह, सरबीर सिंह, सिमरनजीत सिंह ने बताया कि आनंद पार्क में ट्रांसफार्मर जमीन पर ही सीमेट का बेस बनाकर लगाया हुआ है। ट्रांसफार्मर के चारों ओर लगे जंगलें को ताला भी नहीं लगा। इसी कारण ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से एक व्यक्ति झुलस गया। उसे घायल अवस्था में गुरु नानक देव अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई।

क्षेत्र निवासियों ने कहा कि अगर पावरकाम ने ट्रांसफार्मर की बाड़ को ताला लगाया होता, तो यह हादसा न होता। उन्होंने कहा कि पार्क में रोजाना लोग सैर के लिए आते हैं और बच्चे खेलते हैं जो इस ट्रांसफार्मर की वजह से हादसे का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने पावरकाम से मांग की कि ट्रांसफार्मर को पार्क से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। पुलिस थाना बी डिवीजन के एएसआइ हरविदर सिंह ने कहा कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है और शिनाख्त के लिए शव को अमृतसर के शवगृह में 72 घंटों के लिए रखा गया है। ट्रांसफार्मर को ऊंचा उठाएंगे: एसडीओ

उधर पावरकाम के एसडीओ सुमित सैनी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस ट्रांसफार्मर को जल्द ही जमीन से ऊंचा उठाया जाएगा ताकि लोगों को कोई मुश्किल न आए और वहां दुर्घटना न हो सके।

chat bot
आपका साथी