15 क्विंटल सरकारी गेहूं बेचने जा रहे डिपो होल्डर को लोगों ने दबोचा

15 क्विंटल सरकारी गेहूं बेचने जा रहे डिपो होल्डर को गांव तलवंडी दसोधा सिंह के लोगों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 07:09 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 07:09 PM (IST)
15 क्विंटल सरकारी गेहूं बेचने जा रहे डिपो होल्डर को लोगों ने दबोचा
15 क्विंटल सरकारी गेहूं बेचने जा रहे डिपो होल्डर को लोगों ने दबोचा

संवाद सहयोगी, अजनाला : 15 क्विंटल सरकारी गेहूं बेचने जा रहे डिपो होल्डर को गांव तलवंडी दसोधा सिंह के लोगों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। थाना कत्थूनंगल की पुलिस ने खाद्य सप्लाई विभाग की अधिकारी आरती शर्मा की शिकायत पर डिपो होल्डर कुंदण सिंह व उसके साथा गांव मांगा सराए निवासी जगजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया हैं।

डिपो होल्डर कुंदण सिंह को नीले कार्ड धारक लोगों में बांटने के लिए 92.25 क्विंटल गेंहू मिली थी। इसमें से करीब 15 क्विटल गेंहू डिपो होल्डर कुंदण सिंह अपने साथी जगजीत सिंह की गाड़ी में भरकर शहर बेचने के लिए जा रहा था। इसके बारे पता लगता ही गांव निवासियों ने उसे घेर लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया। थाना कत्थूनंगल प्रभारी इंस्पेक्टर मोहित कुमार ने बताया कि डिपो होल्डर व उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं। दोनो को हरप्रीत सिंह की कोर्ट में पेशकर दो दिन का रिमांड हासिल किया गया हैं।

chat bot
आपका साथी