पाक सीमा से सटे गांव में युवक पांच किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार

काउंटर इंटेलिजेंस ने पांच किलो हेरोइन सहित एक य़ुवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ गया आठ महीने पहले पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में आया था।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Fri, 16 Dec 2016 03:00 PM (IST) Updated:Fri, 16 Dec 2016 03:06 PM (IST)
पाक सीमा से सटे गांव में युवक पांच किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार

जेएनएन, अमृतसर। काउंटर इंटेलिजेंस ने अटारी के महवा गांव से युवक को पांच किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 25 करोड़ रुपये कीमत बताई जा रही है। आरोपी के पास यह हेरोइन की खेप कहां से आई और उसने यह किसे देनी थी, इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी गुरनाम सिंह आठ महीने पहले पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में आया था। इसके बाद वह हेरोइन तस्करी करने लगा। पुलिस गुरनाम के जरिये तस्करी के आकाओं तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

पढ़ें : पंजाब पुलिस ने 50 किलो हेरोइन के साथ तीन तस्कर दबोचे

chat bot
आपका साथी