महात्मा गांधी के अहिसावादी विचारों ने बदली विश्व की सोच : वाजपेयी

। डीएवी कॉलेज के इतिहास विभाग ने सोमवार को अहिसा हिसा व महात्मा गांधी विषय पर आनलाइन लेक्चर करवाया। इसमें प्रोफेसर अलोक वाजपेयी मुख्य व्यक्ता थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 12:25 AM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2020 12:25 AM (IST)
महात्मा गांधी के अहिसावादी विचारों  ने बदली विश्व की सोच : वाजपेयी
महात्मा गांधी के अहिसावादी विचारों ने बदली विश्व की सोच : वाजपेयी

जागरण संवाददाता, अमृतसर

डीएवी कॉलेज के इतिहास विभाग ने सोमवार को 'अहिसा, हिसा व महात्मा गांधी' विषय पर आनलाइन लेक्चर करवाया। इसमें प्रोफेसर अलोक वाजपेयी मुख्य व्यक्ता थे।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिसावादी विचारों से पूरे विश्व की सोच बदली। देश की आजादी व शांति की स्थापना ही उनके जीवन का एक मात्र लक्ष्य था। कॉलेज के प्रिसिपल डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी ने पेशे से वकील होने के बावजूद देशवासियों की गरीबी व दुर्दशा देखकर धोती पहनना व चरखा चलाना शुरू किया ताकि आम लोगों को चरखा से वस्त्र बनाने की सिखलाई दी जा सके।

इस दौरान विभाग अध्यक्ष डॉ. शिल्पी, प्रो. नैना हांडा, डा. समृद्धि अग्रवाल, प्रो. बीबी यादव, प्रो. मीनू अग्रवाल, प्रो. परवीन कुमारी, प्रो. जीएस सेखों, अनीता सेखड़ी, डा. बाबुषा मैंगी, प्रो. मोहित मेहरा, प्रो. मुनीश सिंह, प्रो. हरमन सिंह, हिमानी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी