छह-सात नंबर प्लेटफार्म पर शेड नहीं, इधर- उधर बैठ कर ट्रेनों का इंतजार करते हैं यात्री

। कई सालों की मांग के बाद अमृतसर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर छह और सात का निर्माण कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jun 2019 11:56 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 06:31 AM (IST)
छह-सात नंबर प्लेटफार्म पर शेड नहीं, इधर- उधर बैठ कर ट्रेनों का इंतजार करते हैं यात्री
छह-सात नंबर प्लेटफार्म पर शेड नहीं, इधर- उधर बैठ कर ट्रेनों का इंतजार करते हैं यात्री

जागरण संवाददाता, अमृतसर

कई सालों की मांग के बाद अमृतसर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर छह और सात का निर्माण कर दिया गया है। इन प्लेटफार्मों का उद्घाटन हुए भी करीब चार महीने हो चुके हैं। लेकिन अभी तक यहां पर सुविधाओं का टोटा है। मौजूदा समय में भीषण गर्मी पड़ने के बावजूद दोनों ही प्लेटफार्मो पर अभी तक शेड तक नहीं डाले गए हैं। इससे मजबूरन यात्री या तो गर्मी में बैठे रहते हैं और या फिर अन्य प्लेटफार्मों पर जाकर ट्रेन का इंतजार करते है। जब ट्रेन आती है तो यात्री भागते हुए इन प्लेटफार्मो पर आते हैं और बड़ी मुश्किल से ट्रेन पकड़ते हैं। हालांकि क्रेडिट लेने के लिए दो-दो सांसदों की ओर से इन प्लेटफार्मो का उद्घाटन किया गया था। क्योंकि लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक ने पहले इनका उद्घाटन किया था। उसके अगले दिन सांसद गुरजीत सिंह औजला उद्घाटन करने पहुंच गए थे। लेकिन इन प्लेटफार्मो का काम पूरा हुआ भी है या नहीं, इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसके अलावा इन प्लेटफार्मो पर पानी के नल लग गए हैं, लेकिन इनसे गर्म पानी ही निकलता है। दोनों ही प्लेटफार्मों पर ठंडे पानी की कोई मशीन नहीं लगाई गई है। इससे भी यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। शेड डालने की प्रपोजल तैयार की जा रही है स्टेशन डायरेक्टर अमृत सिंह ने कहा कि शेड डालने की प्रपोजल तैयार की जा रही है। जल्द ही काम भी शुरू हो जाएगा। ताकि यात्रियों को किसी भी तरह मुश्किल न हो। पूरे स्टेशन की डेवेलपमेंट का काम जारी है। शेड का काम भी साथ ही निपटा लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी