पीपीपी मोड पर सर्किट हाउस, दो साल से नहीं मिला पार्टनर

जिले के सर्किट हाउस को बन कर तैयार होने में अभी कई और साल लगने वाले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Feb 2020 11:57 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 06:12 AM (IST)
पीपीपी मोड पर सर्किट हाउस, दो साल से नहीं मिला पार्टनर
पीपीपी मोड पर सर्किट हाउस, दो साल से नहीं मिला पार्टनर

रविदर शर्मा, अमृतसर : जिले के सर्किट हाउस को बन कर तैयार होने में अभी कई और साल लगने वाले हैं। इसमें हो रही देरी और वित्तीय जरूरतों को देखते हुए पंजाब सरकार ने इसे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी मोड) पर देने का फैसला किया था। दो साल के बाद भी सरकार को इसके लिए कोई पार्टनर नहीं मिल सका। पंजाब इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड, चंडीगढ़ ने इस पर 11 करोड़ रुपये खर्च कर ढांचा तैयार कर पीडब्ल्यूडी को दिया ताकि इसे पीपीमोड के तहत मुकम्मल करवाया जा सके। इसमें बाकी की इन्वेस्टमेंट प्राइवेट कंपनी करेगी। इसके मुकम्मल होने के बाद कुछ हिस्सा कंपनी इस्तेमाल करेगी, जबकि कुछ हिस्सा सरकार खुद इस्तेमाल करेगी। पीपीमोड में इसकी मेंटीनेंस का जिम्मा भी केयर टेकर कंपनी का ही होगा। पैसे की कमी के कारण अधर में लटका निर्माण

पुराने सर्किट हाउस कांप्लेक्स में 75 हजार वर्ग फुट एरिया में साल 2014 में आधुनिक बहुमंजिला सर्किट हाउस का निर्माण शुरू हुआ। 22 करोड़ रुपये से बनाए जाने वाले सर्किट हाउस को साल 2016 में मुकम्मल किया जाना था। मगर छह साल बीतने के बाद भी इसका निर्माण काम पूरा नहीं किया जा सका। पंजाब इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेल्पमेंट बोर्ड (पीआईडीबी) चंडीगढ़ ने इसके निर्माण पर 11 करोड़ रुपये खर्च कर मात्र ढांचा ही तैयार किया। जबकि इसका निर्माण काम मुकम्मल करने के लिए अभी भी कम से कम 15 करोड़ रुपये की दरकार है। इसमें होंगे दो वीवीआइपी सुइट और 60 एसी कमरे

इस बहुमंजिला सर्किट हाउस में दो वीवीआईपी सुइट होंगे, जिनमें मुख्यमंत्री या राज्यपाल अमृतसर दौरे के दौरान स्टे कर सकेंगे। इसमें 60 एसी बेडरूम बनाए जाएंगे। इसके अलावा एक बड़ा कांफ्रेंस हाल, तीन मीटिग हाल बनाए जाएंगे। सर्किट हाउस की पूरी इमारत पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी और सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे। नहीं मिला कोई बोलीदाता

कैप्टन अमरिदर सिंह ने पंजाब में सत्ता संभालने के बाद इसका निर्माण काम मुकम्मल करवाने की कोशिश की, लेकिन करीब 11 करोड़ रुपये की लागत से इसका बेसिक ढांचा ही तैयार किया जा सका। साल 2017 के अंत में कैप्टन ने जब फंडों का अभाव देखा तो इसे पीपीपी मोड पर देने का फैसला किया। पंजाब इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंड बोर्ड ने इसके लिए टैंडरिग कॉल की, लेकिन तय तिथि पर एक भी बिडर (बोलीदाता) नहीं पहुंचा। ---कोट-------

पीआइडीबी बहुमंजिला सर्किट हाउस संबंधी पंजाब सरकार के लिए पार्टनर ढूंढने के लिए जल्द ही टैंडर देने वाला है। पीआइडीबी ने इसके लिए खाका तैयार कर लिया है। टेंडरिग के बाद कोई बोलीदाता मिलने पर इसके शुरू होने में कम से कम एक साल तक लग जाएगा।

- इंद्रजीत सिंह, एसडीओ-पीडब्ल्यूडी व इंचार्ज सर्किट हाउस, अमृतसर।

chat bot
आपका साथी