Amritsar: एनआईए चीफ दिनकर गुप्ता ने श्री हरी मंदिर साहिब में टेका माथा, गुरु महाराज से लिया आशीर्वाद

राष्ट्रीय जांच एजेंसी के चीफ दिनकर गुप्ता ने रविवार की दोपहर श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका हैl हालांकि उन्होंने एनआईए की तरफ से पंजाब में नशा तस्करों और गैंगस्टर पर कसे जा रहे शिकंजे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया हैl इससे पहले पंजाब में डीजीपी के पद पर आसीन रह चुके हैंl इस दौरान डीसीपी परमिदर सिंह भंडाल सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sun, 06 Aug 2023 03:33 PM (IST) Updated:Sun, 06 Aug 2023 03:33 PM (IST)
Amritsar: एनआईए चीफ दिनकर गुप्ता ने श्री हरी मंदिर साहिब में टेका माथा, गुरु महाराज से लिया आशीर्वाद
एनआईए चीफ दिनकर गुप्ता ने श्री हरी मंदिर साहिब में टेका माथा : जागरण

अमृतसर, जागरण संवाददाता: राष्ट्रीय जांच एजेंसी के चीफ दिनकर गुप्ता ने रविवार की दोपहर श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका हैl हालांकि उन्होंने एनआईए की तरफ से पंजाब में नशा तस्करों और गैंगस्टर पर कसे जा रहे शिकंजे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया हैl बता दें दिनकर गुप्ता इससे पहले पंजाब में डीजीपी के पद पर आसीन रह चुके हैंl इस मौके पर उनके साथ डीसीपी परमिदर सिंह भंडाल सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

#WATCH | Punjab | NIA (National Investigation Agency) Director General Dinkar Gupta visited the Golden Temple in Amritsar today.

He says, "This is purely a personal visit. I have come to seek blessings of Guru Maharaj." pic.twitter.com/EfvouUh5wL

— ANI (@ANI) August 6, 2023

chat bot
आपका साथी