वाइस ऑफ अमृतसर संस्था ने वितरित किए पौधे

। वाइस ऑफ अमृतसर संस्था की टीम ने वीआर मॉल के बाहर सुबह सैर करने वाले लोगों व साइकिल चालकों को लगभग 100 पौधे वितरित करने की एक अनूठी पहल करके लोगों को पर्यावरण की देखभाल के लिए प्रेरित किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 12:16 AM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 12:16 AM (IST)
वाइस ऑफ अमृतसर संस्था  ने वितरित किए पौधे
वाइस ऑफ अमृतसर संस्था ने वितरित किए पौधे

जागरण संवाददाता, अमृतसर

वाइस ऑफ अमृतसर संस्था की टीम ने वीआर मॉल के बाहर सुबह सैर करने वाले लोगों व साइकिल चालकों को लगभग 100 पौधे वितरित करने की एक अनूठी पहल करके लोगों को पर्यावरण की देखभाल के लिए प्रेरित किया है।

ज्यादातर औषधीय मूल्यों व तुलसी, कड़ी पत्ता, इमली, नारंगी आदि पौधों को वितरित किया गया। संस्था के वरिष्ठ सदस्य मनदीप सिंह ने कहा कि हम 2020 में वृक्षारोपण अभियान नहीं चला सकते हैं, इसलिए कोविड 19 के कारण हमने प्रतिज्ञा की है कि उनकी टीम अपने घरों में व अपने आस पास कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं। इस दौरान संस्था के नए सदस्य राजेश बेरी ने 20 पौधों का और रंजीत एवेन्यू से मिस्टर भट्टी ने अन्य पौधों का योगदान दिया। इस मौके पर राखी विरमानी, गौरव अरोड़ा, शाह एहतशाम, रजविदरपाल, तरुण, हरमीत शामिल थे।

chat bot
आपका साथी