बीबीके डीएवी कालेज फार वूमेन में मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

बीबीके डीएवी कालेज फार वूमेन द्वारा राष्ट्रीय वोटर दिवस मनाया गया। कालेज की प्रिसिपल डा. पुष्पिदर वालिया शर्मा व राजनीति शास्त्र विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर रेणु भंडारी ने सभी अध्यापकों को शपथ दिलाई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Jan 2021 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 31 Jan 2021 09:00 AM (IST)
बीबीके डीएवी कालेज फार वूमेन में मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
बीबीके डीएवी कालेज फार वूमेन में मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

जागरण संवाददाता, अमृतसर : बीबीके डीएवी कालेज फार वूमेन द्वारा राष्ट्रीय वोटर दिवस मनाया गया। कालेज की प्रिसिपल डा. पुष्पिदर वालिया शर्मा व राजनीति शास्त्र विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर रेणु भंडारी ने सभी अध्यापकों को शपथ ग्रहण करवाई गई कि हम अपने मतदान का प्रयोग बिना किसी जातिभेद के करेंगे। प्रि. डा. वालिया शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय वोटर दिवस का उद्देश्य लोगों की मतदान में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ मतदाताओं को एक कर्मठ व स्वच्छ छवि का प्रतिनिधि चुनने व मतदान के लिए जागरूक करना है। इस वर्ष राष्ट्रीय वोटर दिवस की थीम मतदाताओं को सशक्त, सुचेत, सुरक्षित व जागरूक मतदाता बनाना है। उन्होंने कहा कि कालेज के लिए प्रसन्नता का अवसर है कि प्रत्येक वर्ष की भांति वर्तमान साल में हमारे कालेज की नोडल आफिसर प्रो. रेणु भंडारी को जिला चुनाव अधिकारी (डिप्टी कमिश्नर) द्वारा महाविद्यालय में अधिकतम वोटर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। टैक्सी चालकों को यातायात नियमों की जानकारी

अटारी में 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की लड़ी के तहत जिला अमृतसर देहाती के एसपी ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह चाहल के दिशा निर्देश के तहत ट्रैफिक स्टाफ जिला अमृतसर देहाती की ओर से ट्रैफिक इंचार्ज टू बलदेव सिंह की अगवाई में टैक्सी यूनियन खासा व घरिडा में सेमीनार लगाया गया। लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। लोगों को समझाया गया कि यातायात नियमों का पालन करके वह अपने जीवन को सुरक्षित रख सकते है। इस अवसर पर एएसआइ इंद्र मोहन सिंह, डेनिस मसीह, एएसआइ कुलबीर सिंह, पलविदर सिंह, हरभेज सिंह, लवप्रीत सिंह, गुरजीत सिंह, कुलबीर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी