खालसा कालेज महिला में लगाया राष्ट्र सेवा योजना कैंप

खालसा कालेज फार वूमेन के एनएसएस यूनिट ने राष्ट्र सेवा योजना कैंप करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 06:49 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 06:49 PM (IST)
खालसा कालेज महिला में लगाया राष्ट्र सेवा योजना कैंप
खालसा कालेज महिला में लगाया राष्ट्र सेवा योजना कैंप

जासं, अमृतसर : खालसा कालेज फार वूमेन के एनएसएस यूनिट ने राष्ट्र सेवा योजना कैंप करवाया गया। कालेज के प्रिसिपल डा. सुरिदर कौर के सहयोग से आयोजित कैंप का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को समाज की सेवा और विकास के प्रति प्रेरित करने के अलावा कोरोना जैसी महामारी के लक्षणों व दुष्प्रभाव संबंधी अवगत करवाना था। कैंप का उद्घाटन करते हुए प्रि. डा. सुरिदर कौर ने विद्यार्थियों को सच्चे दिल से समाज सुधार कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस अवसर पर कोरोना जैसी महामारी के खतरनाक दौर संबंधी जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2020 में जहां इस बीमारी के साथ कई लोग पीड़ित हुए व कई कीमती जाने गई। वहीं इसके साथ प्रत्येक व्यक्ति को आर्थिक संकट से भी गुजरना पड़ा है। कालेज में सात दिवसीय कैंप में सफाई अभियान वृक्ष लगाने जैसी गतिविधियों को शामिल किया गया। कैंप में बच्चों को सेहत संभाल की पूर्ण जानकारी देने के साथ-साथ कई तरह की सांस्कृतिक गतिविधियां भी करवाई गई। कैंप के समापन समारोह के अवसर पर एनएसएस के विद्यार्थियों ने वातावरण को स्वच्छ रखने के साथ-साथ स्वच्छ भारत मुहिम को पूरा करने का संकल्प लिया।

chat bot
आपका साथी