नशे के खिलाफ ठोस रणनीति बनाए सरकार : बाल किशन

नशा विरोधी समाज निर्माण संस्था के चेयरमैन बाल किशन शर्मा की अध्यक्षता में नशे के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए बैठक का आयोजन बटाला रोड में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jul 2019 12:11 AM (IST) Updated:Thu, 11 Jul 2019 12:11 AM (IST)
नशे के खिलाफ ठोस रणनीति बनाए सरकार : बाल किशन
नशे के खिलाफ ठोस रणनीति बनाए सरकार : बाल किशन

संवाद सहयोगी, अमृतसर : नशा विरोधी समाज निर्माण संस्था के चेयरमैन बाल किशन शर्मा की अध्यक्षता में नशे के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए बैठक का आयोजन बटाला रोड में किया गया।

शर्मा ने कहा कि आज युवा नशे की दलदल में फंस कर जीवन बर्बाद कर रहे हैं। लेकिन सरकार की ओर से कोई भी नशों के खिलाफ ठोस रणनीति नहीं बनाई जा रही है। पंजाब सरकार की ओर से भले ही नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया है, लेकिन उसके परिणाम अभी तक नहीं निकल रहे है।

नशे के सौदागर अभी भी सरेआम कई क्षेत्रों में नशे बेच रहे हैं। पुलिस कई क्षेत्रों में नशे के खिलाफ पब्लिक पुलिस बैठकें कर रही है। ताकि लोग नशे के खिलाफ आवाज उठाएं। उनकी संस्था सरकार तथा पुलिस को पूरा सहयोग देगी तथा नशे में फंसे युवाओं को दूध के पैकेट वितरित करेगी।

इस अवसर पर सूरज शर्मा, हरमन, रमेश कुमार, प्रेम कुमार, बाबा शिव दास आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी