नाना पाटेकर ने टेका श्री हरिमंदिर साहिब में माथा, कहा- यहां आकर मिला सुकून

बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर ने रविवार को श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका। कहा कि आज उनकी मुराद पूरी हुई है। यहां आकर उन्हें बहुत सुकून मिला।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sun, 14 Jan 2018 03:29 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jan 2018 03:31 PM (IST)
नाना पाटेकर ने टेका श्री हरिमंदिर साहिब में माथा, कहा- यहां आकर मिला सुकून
नाना पाटेकर ने टेका श्री हरिमंदिर साहिब में माथा, कहा- यहां आकर मिला सुकून

जेएनएन, अमृतसर। मकर संक्रांति पर बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर अचानक माथा टेकने श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे तो वहां उनके प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई। नाना की एक झलक पाने के लिए प्रशंसक बेताब दिखे। नाना ने भी प्रशंसकों को निराश नहीं किया और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।

नाना पाटेकर को सम्मानित करते शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सदस्य।

अभिनेता नाना पाटेकर ने विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल श्री हरिमंदिर साहिब में सपत्नीक माथा टेका। नाना पाटेकर ने कहा कि बचपन से ही तमन्ना थी कि वह इस पावन ऐतिहासिक स्थल के दर्शन करें। आज उनकी मुराद पूरी हुई है। यहां आकर उन्हें बहुत सुकून मिला। नाना ने यह बातें श्री हरिमंदिर साहिब की विजिटर बुक में भी लिखी। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने नाना पाटेकर को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ेंः भारत-पाक सीमा के पास चार संदिग्धों की कॉल ट्रेस, सर्च आपरेशन

chat bot
आपका साथी