पुलिस ने मास्क के चालान के नाम पर किया जुल्म : प्रो. लक्ष्मीकांता

। पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि अमृतसर के मोहकमपुरा थाने की पुलिस ने मास्क के चालान के नाम पर जुल्म किया और एक होनहार बच्चे की जान ले ली।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2020 04:26 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2020 04:26 PM (IST)
पुलिस ने मास्क के चालान के नाम 
पर किया जुल्म : प्रो. लक्ष्मीकांता
पुलिस ने मास्क के चालान के नाम पर किया जुल्म : प्रो. लक्ष्मीकांता

जागरण न्यूज नेटवर्क, अमृतसर

पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि अमृतसर के मोहकमपुरा थाने की पुलिस ने मास्क के चालान के नाम पर जुल्म किया और एक होनहार बच्चे की जान ले ली।

उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी व कर्मचारी को तुरंत नौकरी से निकाल देना चाहिए और उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का या हत्या का केस बनाना चाहिए। सवाल यह है कि जब मास्क का चालान किया तो थाने में बुलाकर बेइज्जत क्यों किया गया। एक योग्य बच्चा, अच्छे स्कूल का विद्यार्थी, कई पुरस्कार जीतने वाले की जिदगी खत्म कर दी सरकारी तंत्र ने, उस पुलिस ने जिसे आज कोरोना वॉरियर्स माना जाता है। इस घटना से पुलिस की छवि पर बहुत बड़ा दाग लगा है। अच्छा तो यह है कि और कोई भी जांच किए बिना पहले थाने के थानेदार को उठाकर पुलिस लाइन में भेजकर सस्पेंड किया जाए और उसके बाद उसे दंडित किया जाए।

chat bot
आपका साथी