संगत की सुविधा के लिए शौचालयों के नवीनीकरण का काम शुरू

अमृतसर श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए आने वाली संगत की सुविधा के लिए शौचालय ब्लाक के नवीनीकरण का काम शुरू कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 May 2019 12:01 AM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 08:15 AM (IST)
संगत की सुविधा के लिए शौचालयों  के नवीनीकरण का काम शुरू
संगत की सुविधा के लिए शौचालयों के नवीनीकरण का काम शुरू

जागरण संवाददाता, अमृतसर

श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए आने वाली संगत की सुविधा के लिए शौचालय ब्लाक के नवीनीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। इस ब्लाक की कारसेवा पहले भी रायल किग सेवा फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से करवाई गई थी।

इस ट्रस्ट की ओर से क्लीन टाइल मिशन के तहत एसजीपीसी को सहयोग देते हुए अलग-अलग गुरुघरों में मोबाइल वैन से शौचालयों के अंदर साफ-सफाई का काम किया जा रहा है। पिछले 12 वर्षों से ट्रस्ट के कार्यकर्ता यह सेवा निभाते हुए संगत को साफ सुथरे शौचालय मुहैया करवा रहे हैं। ट्रस्ट की सहायता से अब इन शौचालयों का नवीनीकरण किया जा रहा है। यहां अति आधुनिक सुविधाएं संगत को प्रदान की जाएंगी। करीब तीन महीनों के भीतर सारा काम मुकम्मल कर लिया जाएगा। इस अवसर पर एसजीपीसी के अधिकारी प्रताप सिंह, कर्मबीर सिंह, कुलविदर सिंह अरदासिया, इकबाल सिंह , जगजीत सिंह, जसपाल सिंह , सुखजिदर सिंह, नरिदर सिंह काहलों , परउपकार सिंह, जतिदरपाल सिंह, जसप्रीत सिंह, डॉ. बलविदरपाल सिंह, हरजोतपाल सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी