दो नकलची व तीन दूसरे के स्थान पर पेपर देते पकड़े गए

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के दौरान नकल के दो केस सामने आए। इसी तरह दो सेंटरों में तीन फर्जी छात्र पेपर देते पकड़े गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 05:46 PM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 05:46 PM (IST)
दो नकलची व तीन दूसरे के स्थान पर पेपर देते पकड़े गए
दो नकलची व तीन दूसरे के स्थान पर पेपर देते पकड़े गए

जागरण संवाददाता, तरनतारन : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के दौरान नकल के दो केस सामने आए। इसी तरह दो सेंटरों में तीन फर्जी छात्र पेपर देते पकड़े गए। सोमवार को मैट्रिक की मैथ का पेपर था। फॉर एस स्कूल तरनतारन और सरकारी स्कूल (लड़के) में नकल करते दो स्टूडेंट पकड़े गए। इसी तरह छात्रों की जगह और तीन बच्चे परीक्षा देते पाए गए। जिनमें से दो मामले सरकारी हाई स्कूल तरनतारन व एक मामला गुरु कल्गीधर स्कूल कक्का कंडियाला का था। डीईओ (सेकेडरी) निर्मल सिंह जैतो सरजा का कहना है कि परीक्षा में नकल पर नकेल कसने लिए शिक्षा विभाग द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। परीक्षा केंद्रों में नकल रोकने लिए छापामारी टीमों के साथ मीडिया कर्मियों को भी साथ ले जाने लिए आदेश दिया गया है। शिक्षा विभाग के चीफ सचिव कृष्ण कुमार के आदेशों के तहत संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर एक से डेढ़ घंटा सरकारी अधिकारी तैनात रहे। गुरु गोबिंद सिंह खालसा स्कूल सरहाली, माझा कॉलेज फॉर वुमेन तरनतारन, कलगीधर पब्लिक स्कूल कक्का कंडियाला में सहायक कमिश्नर रजनीश अरोड़ा, संत सिंह सुक्खा सिंह स्कूल, एसडी हाई स्कूल, गुरु अर्जन देव खालसा स्कूल पर सहायक कमिश्नर (जनरल) हरचरन सिंह, सरकारी हाई स्कूल जामाराए, सरकारी हाई स्कूल मुंडा पिंड के सेंटर में एसडीएम खडूर साहिब डॉ. पल्लवी चौधरी की अगुवाई में टीमें तैनात थीं, जबकि माता गंगा ग‌र्ल्स स्कूल, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एसएमडीएम डॉ. अमनदीप कौर की ड्यूटी लगाई गई। सरकारी कन्या स्कूल वल्टोहा, सरकारी स्कूल (लड़के) वल्टोहा, सरकारी हाई स्कूल बहादरगढ़ में बीएफएससी (डॉ. निर्मल सिंह) की अगुवाई में टीम गठित की गई। इसी तरह सरकारी हाई स्कूल कालिया सकत्तरा में जिला भलाई अफसर, सरकारी स्कूल वेईपुई, सरकारी हाई स्कूल कंग में तहसीलदार सीमा सिंह, शहीद भगत सिंह पब्लिक स्कूल पट्टी में नायब तहसीलदार, सरकारी हाई स्कूल अगाड़ा पिछाड़ा में बीडीपीओ, सरकारी हाई स्कूल अलगोकोठी में नायब तहसीलदार खेमकरन, सरकारी स्कूल ब्रह्मपुरा, कन्या स्कूल चोहला साहिब, श्री गुरु अर्जन देव में नायब तहसीलदार, सरकारी हाई स्कूल दासूवाल, सरकारी हाई स्कूल भिखीविंड में नायब तहसीलदार भिखीविंड, सरकारी हाई स्कूल चंबा कलां में नायब तहसीलदार हरिके, गुरू गोबिंद सिंह सरकारी कॉलेज सरहाली में नायब तहसीलदार तरनतारन की अगुवाई में टीमें तैनात की गई।

chat bot
आपका साथी