गतका पेटेंट करवाने वालों के खिलाफ एसजीपीसी करेगी कानूनी कार्रवाई : लोंगोवाल

एसजीपीसी के अध्यक्ष गोबिद सिंह लोंगोवाल ने कहा कि बाणी व बाणे पर आधारित सिख शस्त्र कला गतका को दिल्ली की एक फर्म द्वारा पेटेंट करवाना अति निदनीय है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 12:19 AM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 12:19 AM (IST)
गतका पेटेंट करवाने वालों के खिलाफ एसजीपीसी करेगी कानूनी कार्रवाई : लोंगोवाल
गतका पेटेंट करवाने वालों के खिलाफ एसजीपीसी करेगी कानूनी कार्रवाई : लोंगोवाल

जागरण संवाददाता, अमृतसर : एसजीपीसी के अध्यक्ष गोबिद सिंह लोंगोवाल ने कहा कि बाणी व बाणे पर आधारित सिख शस्त्र कला गतका को दिल्ली की एक फर्म द्वारा पेटेंट करवाना अति निदनीय है। सिख कौम अपने इतिहास और विरासत के साथ जुड़ी गुरु साहिब की बख्शीश पुरातन विरासती युद्ध कला के साथ छेड़छाड़ करने की इजाजत नहीं देगी। यह मामला श्री अकाल तख्त साहिब के विचाराधीन है। इस काम में कौन कौन जिम्मेवार है इसकी पड़ताल करवाई जाएगी। सबंधित फर्म को तुरंत अपनी गलती के लिए सिख कौम से माफी मांगनी चाहिए। यह किसी की निजी जागीर नहीं है। इस लिए पेंटेंट करवाने वाली फर्म तुरंत अपनी गलती सिख कौम के समक्ष स्वीकार करे अन्यथा एसजीपीसी इस मामले को लेकर सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी। इसको लेकर वकीलों से सलाह ली जा रही है।

chat bot
आपका साथी