जीएनडीयू में लाल बहादुर शास्त्री हॉकी टूर्नामेंट आज से होगा

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) में लाल बहादुर शास्त्री हॉकी टूर्नामेंट का आगाज होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 12:20 AM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 12:20 AM (IST)
जीएनडीयू में लाल बहादुर शास्त्री हॉकी टूर्नामेंट आज से होगा
जीएनडीयू में लाल बहादुर शास्त्री हॉकी टूर्नामेंट आज से होगा

जागरण संवाददाता, अमृतसर : श्री गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशपर्व को समर्पित और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की याद में शनिवार को गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) में लाल बहादुर शास्त्री हॉकी टूर्नामेंट का आगाज होगा। यह जानकारी लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री ने शुक्रवार को देर रात मीडिया से मुखातिब होते हुए साझा की।

उन्होंने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री हॉकी खेल को बेहद पसंद करते थे, जिसके चलते उनके परिवार ने 25 साल पहले उनकी याद में हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन शुरू करवाया था। उसी कड़ी के तहत इस बार गुरुनगरी में हॉकी टूर्नामेंट आयोजित करवाया जा रहा है। टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें एयर इंडिया, एनसीओई सोनीपत बाबा स्पोर्ट्स क्लब, हॉकी चंडीगढ़, हॉकी भोपाल और स्पोर्ट्स क्लब लखनऊ की टीमें शामिल हैं। इस मौके पर पंजाब एग्रो फूड कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर अमन मित्तल, पूर्व सासद कमल चौधरी, जगतार सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी