खेल भारती कल करवाएगा बॉडी बिल्डिग मुकाबले

खेल भारती 26 जनवरी को बटाला स्थित आरआर बावा डीएवी कॉलेज फार वूमेन में राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग मुकाबले करवाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 12:59 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 12:59 AM (IST)
खेल भारती कल करवाएगा बॉडी बिल्डिग मुकाबले
खेल भारती कल करवाएगा बॉडी बिल्डिग मुकाबले

जागरण संवाददाता, अमृतसर : युवाओं को नशे से बचाने व नशे के दलदल से निकालने के लिए खेल भारती 26 जनवरी को बटाला स्थित आरआर बावा डीएवी कॉलेज फार वूमेन में राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग मुकाबले करवाएगी। इस संबंधी शुक्रवार को विशेष बैठक आयोजित हुई।

खेल भारती पंजाब (चंडीगढ़) के प्रांत मंत्री डॉ. पंकज महाजन व विभाग संयोजक डॉ. बीबी यादव ने बताया कि समाज के प्रतिभावान युवाओं को सम्मानित कर समाज को नशा मुक्त बनाने की शपथ दिलाई जाएगी। राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिग मुकाबलों का मकसद युवाओं को नशे की दलदल से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है।

मुकाबलों में अंडर-60 किलोग्राम भारवर्ग सहित 60-65, 65-70, 70-75, 75-80 व 80 किलोग्राम भारवर्ग से अधिक खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। प्रत्येक भारवर्ग के विजेता को नकद राशि, ट्रॉफी, मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मुकाबलों में पहला स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को 2100, दूसरा स्थान हासिल करने वाले को 1500 व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 1100 नकद इनाम व अन्य घोषित सामान दिया जाएगा। इस मौके पर जतिंदर मार्शल, अमित डोगरा, प्रो. अमृतप्रीत सिंह मल्ली, प्रो. नवजीत सिंह, प्रो. परमिदरजीत कौर, प्रो. रुचिका, किरनदीप कौर, शैली विज, राजिंदर कौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी