पाकिस्तान से जरीन जत्थे के श्रद्धालु आए भारत

संवाद सहयोगी, अटारी : पाकिस्तान के विभिन्न शहरों से 148 जरीन श्रद्धालुओं का जत्था भारत पह

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 09:33 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 09:33 PM (IST)
पाकिस्तान से जरीन जत्थे के श्रद्धालु आए भारत

संवाद सहयोगी, अटारी : पाकिस्तान के विभिन्न शहरों से 148 जरीन श्रद्धालुओं का जत्था भारत पहुंचा। श्रद्धालु पाकिस्तान से आई समझौता एक्सप्रेस रेलगाड़ी रास्ते आए थे। जत्थे की अगवाई कर रहे श्रद्धालु मोहम्मद नूर उल हुसैल ने अंतराष्ट्रीय अटारी रेलवे स्टेशन पर बातचीत करते कहा कि उनके पास सात दिन का वीजा है। वह भारत के धार्मिक स्थानों के दर्शन दीदार करने आए है। उन्होंने कहा कि वह रूड़की में अपने गुरु का सलाना ऊर्फ मनाने जा रहे है। एक श्रद्धालु ने कहा कि वह पाकिस्तान से फूलों की माला लेकर आया है।

chat bot
आपका साथी