इंस्पेक्टर गुलजार बने थाना ब्यास के एसएचओ

थाना ब्यास में सेवा निभा रहे एसएचओ किरणदीप सिंह संधू का तबादला हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:47 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:47 PM (IST)
इंस्पेक्टर गुलजार बने थाना ब्यास के एसएचओ
इंस्पेक्टर गुलजार बने थाना ब्यास के एसएचओ

संवाद सूत्र, ब्यास: थाना ब्यास में सेवा निभा रहे एसएचओ किरणदीप सिंह संधू का तबादला हो गया है। उनकी जगह अब थाना राजासांसी से बदल कर आए इंस्पेक्टर गुलजार सिंह को थाना ब्यास का एसएचओ नियुक्त किया गया है। सब इंस्पेक्टर सविदर सिंह चौकी इंचार्ज विक्टर, चंचल मसीह, सुभाष, कुलवंत सिंह, यादविदर सिंह, गनमैन लाभ सिंह ने उनका स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी