इंडियन आयल के लक्की विजेता ने जीती टीवीएस अपाचे

जागरण संवाददाता, अमृतसर इंडियन आयल कंपनी ने मंगलवार को दिवाली धमाका ऑफर के तहत लक्क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Oct 2017 08:51 PM (IST) Updated:Tue, 24 Oct 2017 08:51 PM (IST)
इंडियन आयल के लक्की विजेता ने जीती टीवीएस अपाचे
इंडियन आयल के लक्की विजेता ने जीती टीवीएस अपाचे

जागरण संवाददाता, अमृतसर

इंडियन आयल कंपनी ने मंगलवार को दिवाली धमाका ऑफर के तहत लक्की ड्रॉ निकाला। ड्रॉ के लक्की कूपन के विजेता रहे रनवीर ¨सह को टीवीएस कंपनी की तरफ से अपाचे बाइक भेंट की गई। जिले भर के 32 आउटलेट्स के उपभोक्ताओं में से कुल आठ लक्की कूपन निकाले गए, जिन्हें बाइक, स्कूटी, रेफ्रिज्रेटर, एलईडी टेलीविजन और मोबाइल आदि इनाम के तौर पर दिए गए। दीपावली के शुभ अवसर पर शुरू किए गए आफर के लिए लक्की ड्रॉ निकालने की रस्म तरनतारन रोड स्थित बसंत फि¨लग स्टेशन पर विजेताओं को मुख्यातिथि कंपनी के चीफ डिवीजनल मैनेजर गतिबोध जौहल ने पुरस्कार बांटे। जबकि सीनियर मैनेजर सेल्स राजन बेरी, सुनील ठाकुर आदि विशेष तौर पर पहुंचे। ऑफर एक सितंबर से शुरू किया था, जिसमें 300 से लेकर 500 रुपये तक का पेट्रोल डलवाने वाले उपभोक्ताओं को लक्की कूपन दिए जाते थे, जिन्हें भरकर आउटलेट में रखे गए बाक्स में डालना होता था। जिले के कुल 32 आउटलेट हैं, जिनके हजारों की तादात पर उपभोक्ता हैं। जौहल ने बताया कि देश की सर्वश्रेष्ठ कंपनी अपने उपभोक्ताओं के लिए समय-समय पर ऐसे लक्की ड्रा निकालती रहती है। कंपनी के सीनियर मैनेजर राजन बेरी ने बताया कि दिवाली धमाका ऑफर में कुल आठ विजेता लक्की कूपन लोगों के निकाले गए हैं, जिनमें तीन लक्की कूपन विजेताओं के मोबाइल निकले हैं, जिनके नाम भारती गुप्ता, आरबी जेठा और कवलजीत ¨सह है। जबकि न¨रदर कुमार को एलईडी, अशोक जोशी को रेफ्रिज्रेटर, विनय को टीवीएस स्पो‌र्ट्स, ते¨जदर सिंह को जुपीटर स्कूटी और रनवीर ¨सह को अपाचे बाइक निकली है, जिन्हें उनके कूपनों पर दिए गए मोबाइल नंबर के जरिए संपर्क कर इनाम दिए जाएंगे। इस अवसर पर ते¨जदर कौर, सन्नी संधू, भानू सेमवाल, निखिल चौहान, राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी