भारतीय किसान यूनियन ने थाना रमदास घेरा

भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ब्लाक अजनाला की ओर से एसएचओ रमदास की ओर से लोगों के मसले हल न करने व उनको परेशान करने के रोषस्वरूप थाना रमदास के गेट के आगे रोष धरना दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 12:41 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 12:41 AM (IST)
भारतीय किसान यूनियन ने थाना रमदास घेरा
भारतीय किसान यूनियन ने थाना रमदास घेरा

संवाद सूत्र, रमदास : भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ब्लाक अजनाला की ओर से एसएचओ रमदास की ओर से लोगों के मसले हल न करने व उनको परेशान करने के रोषस्वरूप थाना रमदास के गेट के आगे रोष धरना दिया गया। नेताओं ने कहा कि एसएचओ थाना रमदास को अपनी मांगों से अवगत करवाया गया पर उनकी ओर से मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। किसान नेताओं ने थाना रमदास के आगे नारेबाजी की।

इस अवसर पर जसपाल सिंह, हीरा सिंह, जसबीर सिंह, हरजीत सिंह, मनिदर, हरप्रीत सिंह, कुलवंत सिंह, सतिदर सिंह, अमृतपाल सिंह, जगजीत सिंह अवान, जोध सिंह, बाबा बलकार सिंह, प्रगट सिंह, बलजिदर सिंह, चरणजीत सिंह आदि मौजूद थे।

उधर, आम आदमी पार्टी वार्ड 24 से सर्कल इंचार्ज आनंद कुमार की अध्यक्षता में कृषि सुधार कानूनों की कापियां जलाई गई। इस दौरान जोड़ा फाटक चौक में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। आनंद कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार के कानून किसानों के हक में नहीं हैं। सरकार को शीघ्र इन्हें वापस लेना चाहिए। इस मौके पर अमृत सिंह, कुलदीप सिंह, विशाल पासवान, हैप्पी सिंह, साबी अरोड़ा, भारत कुमार, राम मोहन आदि मौजूद थे।

उधर, रइया में दिल्ली बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में इंडियन फार्मर एसोसिएशन के जिला तरनतारन के प्रधान कुलवंत सिंह भलाईपुर की अगुआई में भलाईपुर से लेकर रइया तक किसानों ने सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर मार्च निकाला। अनाज मंडी रइया में पहुंचने पर आढ़ती एसोसिएशन रइया के प्रधान राजीव भंडारी की अगवाई में स्वागत किया गया। इस मौके पर लंगर लगाया गया। किसानों व आढ़तियों ने संयुक्त तौर पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करके कृषि सुधार कानून की प्रतियां फूंकी गई।

इस अवसर पर सुरिदर कुमार, करण, कुलदीप सिंह, हरि शंकर, पवन टांगरी, माया दास, राजिदर टांगरी, दविदर सिंह भंगू, पाल सिंह, जसविदर सिंह, बुध सिंह, गुरदेव सिंह, सेवा सिंह, अजीत सिंह, मंजीत सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी