आई-20 कार देने के बाद भी विवाहिता को दहेज के लिए की मारपीट कर घर से निकाला

ससुराली परिवार ने दहेज की लालसा रखते हुए विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Aug 2019 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 17 Aug 2019 01:00 AM (IST)
आई-20 कार देने के बाद भी विवाहिता को दहेज के लिए की मारपीट कर घर से निकाला
आई-20 कार देने के बाद भी विवाहिता को दहेज के लिए की मारपीट कर घर से निकाला

संवाद सहयोगी, अजनाला : शादी के दौरान दहेज में आई-20 कार व अन्य सामान मिलने के बाद भी ससुराली परिवार ने दहेज की लालसा रखते हुए विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया।

थान मेहता के अंतर्गत गांव उदोनंगल निवासी जसविदर सिंह की बेटी नवजीत कौर ने पुलिस को बताया कि उसके परिजनों ने नवंबर 2018 में उसकी शादी थाना खलचियां के तहत गांव रतनगढ़ निवासी बिक्रमजीत सिंह के साथ की थी। शादी के समय आई-20 कार सहित अन्य सामान भी दिया था। लेकिन शादी के कुछ समय के बाद ही उसके ससुरालियों ने उसे और दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

पीड़िता के अनुसार जून 2019 में उसके ससुरालियों ने दहेज के लिए मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया था। लेकिन गणमान्य लोगों के हस्तक्षेप में फिर वह ससुराली घर पहुंच गयी। लेकिन फिर नवंबर 2019 में पंद्रह लाख रुपय की मांग को लेकर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस थाना खलचियां के एएसआइ गुरनाम सिंह ने पीड़िता के पति बिक्रमजीत सिंह, ससुर बलदेव सिंह, सास परमजीत कौर, ननद दविदर कौर, ननदोई सुखजिदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी