इनोवा की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल

छेहरटा स्थित इंडिया गेट के पास तेज रफ्तार इनोवा की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 11:14 PM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 11:14 PM (IST)
इनोवा की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल
इनोवा की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल

जागरण संवाददाता, छेहरटा. अमृतसर: छेहरटा स्थित इंडिया गेट के पास तेज रफ्तार इनोवा की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। लोगों ने इनोवा में सवार एक युवती और तीन लड़कों को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इनोवा में से शराब की बोतलें व अन्य सामान बरामद किया है। वहीं शुक्रवार सुबह पुलिस की ढीली कार्रवाई को देखते हुए पीड़ित परिवार ने अमृतसर-अटारी मार्ग पर धरना लगा दिया। छेहरटा और घरिडा थाने की पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना उठवाया।

बोपाराय गांव निवासी प्रताप सिंह ने बताया कि उनका बेटा जसबीर सिंह और उसका दोस्त काले गांव निवासी गुरजीत सिंह छेहरटा चौक स्थित एक निजी अस्पताल में नौकरी करते हैं। जसबीर कौर की पत्नी पिछले डेढ़ साल से सिगापुर में तीन बच्चों के साथ रहती है। वीरवार को जसबीर सिंह और उसके दोस्त गुरजीत सिंह की अस्पताल में ड्यूटी थी। देर रात दोनों बाइक पर घर खाना खाने के लिए जा रहे थे। इंडिया गेट के पास एक तेज रफ्तार इनोवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटनास्थल पर ही उनके बेटे जसबीर सिंह की मौत हो गई, जबकि गुरजीत सिंह अस्पताल में भर्ती है। घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने कार में सवार लड़की और तीन लड़कों को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया था। इनोवा में शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं। आरोप है कि कार सवार सभी आरोपित नशे में धुत्त थे। शुक्रवार को जब पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो गांव के लोगों ने अमृतसर-अटारी रोड पर धरना लगाकर ट्रैफिक जाम कर दिया। घरिडा थाने के प्रभारी अमनदीप सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आरोपित इनोवा चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आर्थिक हालत सुधारने के लिए डे-नाइट ड्यूटी करता था जसबीर

जसबीर सिंह के दो बेटे व एक बेटी है। उसका पिता रिक्शा चलाता था। अब उसकी मौत के बाद घर में मातम पसर गया है। घर की आर्थिक हालात सुधारने के लिए जसबीर ने अपनी पत्नी प्रवीण को सिगापुर भेजा था। खुद वह डे-नाइट ड्यूटी करता था। पत्नी को उसकी मौत की सूचना दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी