पंजाब में हिन्दुओं को अल्पसंख्यक घोषित किया जाए : रंजीत बॉबी

अमृतसर राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष रंजीत कुमार बॉबी सेठ ने कहा कि पंजाब में हिन्दू समुदाय अल्पसंख्यक है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Mar 2019 12:39 AM (IST) Updated:Mon, 11 Mar 2019 12:39 AM (IST)
पंजाब में हिन्दुओं को अल्पसंख्यक घोषित किया जाए : रंजीत बॉबी
पंजाब में हिन्दुओं को अल्पसंख्यक घोषित किया जाए : रंजीत बॉबी

फोटो———44

जागरण संवाददाता, अमृतसर

राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष रंजीत कुमार बॉबी सेठ ने कहा कि पंजाब में हिन्दू समुदाय अल्पसंख्यक है। बावजूद इसके हिन्दुओं को राज्य में अल्पंसख्यक का दर्जा नहीं दिया जा रहा है। यह हिन्दुओं के मानवीय अधिकारों का उल्लंघन है। सेठ संगठन के वर्करों की बैठक के बाद मीडिया के साथ बातचीत कर रहे थे।

एनवाईसी नेता ने कहा कि एक सुनियोजित राजनीति के तहत पंजाब में हिन्दुओं के साथ भेदभाव वाली नीतियों को अपनाया जा रहा है। हिदुओं को उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है। जानबूझ का एक सुनियोजित राजनीति के तहत हिन्दू नेताओं के पर झूठे अपराधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। हिन्दू नेताओं की जमानतों को रोकने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इसके खिलाफ एनवाईसी आवाज बुलंद करेगी और कानूनी लड़ाई भी लड़ेगी। उन्होंने कहा कि संगठन की ओर से राज्य के अंदर युवाओं , किसानों , व्यापारियों और विद्यार्थियों की मांगों को लेकर आवाज बुलंद की जा रही है वहीं आतंकवाद पीडि़त परिवारों को दिल्ली दंगों के प्रभावित परिवारों के बराबर का मुआवजा देने की मांग भी उठाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने यह स्वीकार कर लिया है कि पंजाब समेत देश के आठ राज्यों में हिन्दू अल्पसंख्यक हैं तो फिर राज्य सरकार हिन्दुओं को अल्पसंख्यक घोषित करने के लिए विधान सभा में प्रस्ताव पारित क्यों नही कर रही है। इसके लिए संगठन की ओर से पंजाब के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी