मनीष हत्याकांड : कुख्यात गैंगस्टर शुभम गिरफ्तार

दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामलों में नामजद कुख्यात गैंगस्टर शुभम को पुलिस ने फरीदकोट जेल से गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 10:50 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 10:50 PM (IST)
मनीष हत्याकांड : कुख्यात गैंगस्टर शुभम गिरफ्तार
मनीष हत्याकांड : कुख्यात गैंगस्टर शुभम गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, अमृतसर: दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामलों में नामजद कुख्यात गैंगस्टर शुभम को पुलिस ने फरीदकोट जेल से गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को 88 फुट रोड पर गोलियां मारकर मनीष की हत्या के मामले में सदर और सीआइए स्टाफ ने सोमवार शाम उसे न्यायाधीश गौरव गुप्ता की कोर्ट में पेश किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने आरोपित शुभम को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

सदर थाने की पुलिस ने मनीष हत्याकांड में शुभम और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। आरोप है कि गैंगस्टर शुभम ने फरीदकोट जेल में रहते हुए अपने गुर्गों के मार्फत अपने पुराने प्रतिद्वंदी सिमरने के साथी मनी गोरिल्ला (फताहपुर जेल में बंद) के भाई मनीष धवन की हत्या करवाई है। पुलिस को सुराग मिले हैं कि वारदात को अंजाम देने वाले बाइक सवार छेहरटा और गुरदासपुर के रहने वाले हैं। सोमवार रात सीआइए स्टाफ में शुभम से हत्याकांड को अंजाम देने वाले गुर्गों को लेकर पूछताछ की जाती रही। सिमरन के पिता की भी हत्या कर चुका है शुभम पुलिस ने बीते साल शुभम को गिरफ्तार किया था। आरोपित ने सिमरन के पिता की हत्या कर दी थी और सिमरन ने शुभम के पिता कालू हवलदार को गोलियां मारकर मौत की नींद सुला दिया था। इसी कड़ी के तहत शुभम ने अपने गुर्गों से शिवसेना नेता विपिन शर्मा की भी गोलिया मारकर हत्या करवा दी थी। फताहपुर जेल के अलावा अन्य जेलों में शुभम की कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया और बोबी मल्होत्रा जैसे अपराधियों से मुलाकात हुई थी।

chat bot
आपका साथी