दोबुर्जी से जंडियाला तक लगाए जाएंगे 2500 पौधे

जागरण संवाददाता, अमृतसर : डिप्टी कमिश्नर कमलदीप ¨सह संघा ने कहा कि बीआरटीएस प्रोजेक्ट।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 08:53 PM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 08:53 PM (IST)
दोबुर्जी से जंडियाला तक लगाए जाएंगे 2500 पौधे
दोबुर्जी से जंडियाला तक लगाए जाएंगे 2500 पौधे

जागरण संवाददाता, अमृतसर : डिप्टी कमिश्नर कमलदीप ¨सह संघा ने कहा कि बीआरटीएस प्रोजेक्ट के तहत सड़क किनारों से काटे गए पेड़ों की भरपाई करने के लिए शहर की मुख्य सड़कों तथा शहर के अंदर के हिस्से में पौधरोपण किए जाने की योजना बनाई गई है। इसकी शुरुआत सांसद गुरजीत ¨सह औजला और खडूर साहिब कार सेवा वाले बाबा पद्मश्री सेवा ¨सह ने दोबुर्जी से की।

संघा ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से खडूर साहिब संप्रदाय के सहयोग के साथ दोबुर्जी से जंडियाला तक 2 हजार 500 पौधे लगाए जाएंगे।

इस मौके पर पदमश्री बाबा सेवा ¨सह ने बताया कि अब-तक पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश में 382 किलोमीटर के रास्ते पर 3.5 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं।

सांसद गुरजीत ¨सह औजला ने बताया कि पौधे लगाने से कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि बाबा सेवा ¨सह की तरफ से किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं, जिन्होंने पर्यावरण को बचाने के साथ-साथ विद्या के क्षेत्र में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील की कि जो पौधे लगाए जा रहे हैं उनकी देखभाल में अपना सहयोग अवश्य दें। उन्होंने बताया कि इस अभियान में बाबा जगतार ¨सह तरनतारन वाले, बाबा कश्मीरा ¨सह भूरी वाले, कार सेवा टाहला साहिब और बाबा नोध ¨सह डेरा मुखी के साथ भी इस बाबत बातचीत की गई, जिसमें उन्होंने सहयोग का भरोसा दिलाया।

संघा ने कहा कि अमृतसर शहर को हरियाली से भरपूर बनाने में किसी भी तरह की कसर नहीं रहने देंगे। शुरुआत में शहर को आने वाली मुख्य सड़कों और इसके बाद शहर के अंदरूनी हिस्सों के पार्कों, सड़कों व अन्य पब्लिक जगहों पर सुंदर फूलदार पौधे लगाए जाएंगे। इस अवसर पर कार्यकारी मजिस्ट्रेट व इस प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी शिवराज ¨सह बल, रेंज अधिकारी रणधीर ¨सह, ब्लाक अधिकारी जगतार ¨सह, जंडियाला के फोरेस्ट अधिकारी गुरदीप ¨सह, पार्षद राजेश मजान, सतनाम ¨सह सत्ता, दीपक बब्बर, अर्शदीप रैली, एनजीओ सांझी छांव के कंवलजीत ¨सह और मानवदीप ¨सह आदि भी उपस्थित थे।

खडूर साहिब की नर्सरी में तैयार किए गए हैं पौधे

बाबा सेवा ¨सह ने कहा कि जो पौधे दोबुर्जी से जंडियाला तक लगाए जा रहे हैं वे खडूर साहिब की नर्सरी में ही तैयार किए गए हैं। जिनमें अमलताश, गुलमोहर, ¨पकेशिया, कुरेजिया, गोल्डन रेन आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उनका मुख्य मकसद पौधे लगाना ही नहीं बल्कि पर्यावरण की देखभाल करना भी है। इसके साथ ही पौधों की भी देखभाल की जाएगी।

chat bot
आपका साथी