महिला ने दो बहनों से खाली कागज पर कराए हस्ताक्षर, फिर जो लिखा उससे सन्न रह गया पिता

एक महिला ने दो नाबालिग बच्चियों को खाता खुलवाने के बहाने अपने साथ ले गई और फिर उनसे सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा दिए। फिर कागज पर पिता पर यौनशोषण के आरोप लगवा दिए।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 02:34 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 09:16 AM (IST)
महिला ने दो बहनों से खाली कागज पर कराए हस्ताक्षर, फिर जो लिखा उससे सन्न रह गया पिता
महिला ने दो बहनों से खाली कागज पर कराए हस्ताक्षर, फिर जो लिखा उससे सन्न रह गया पिता

जेएनएन, अमृतसर। एक महिला ने दो नाबालिग बच्चियों को खाता खुलवाने के बहाने अपने साथ ले गई और फिर उनसे सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा दिए। इसके बाद महिला ने लड़कियों की तरफ से कागज पर लिखा कि उनका पिता उनका यौनशोषण करता है और यह कागज पुलिस को सौंप दिया। बस, फिर क्या था पुलिस ने बच्चियों के पिता को थाने बुला दिया। अब बच्चियों ने पिता ने पुलिस कमिश्नर सुधांशु शेखर श्रीवास्तव शिकायत दी है कि महिला उसे फंसा रही है।

बच्चियों के पिता के मुताबिक उनकी 13 व 10 साल की दो बेटियां घी मंडी के एक सरकारी स्कूल की छात्रा हैं। वह मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है। कुछ दिन पहले उनकी बेटी पहली बार मासिक धर्म से गुजर रही थी। तब वह स्कूल में अपनी कक्षा में थी। हालात देखकर बेटी डर गई और उसने अपनी टीचर को बताया।

स्कूल की तीन अध्यापिकाएं एकत्र हुई और बच्ची से किसी व्यक्ति द्वारा कुछ गलत करने का बात कहकर सवाल जवाब शुरू कर दिए। मामला कुछ संदिग्ध लगने पर तीनों शिक्षिकाओं ने घी मंडी इलाके की दबंग महिला को बुला लिया। इसके बाद महिला ने उन तीनों शिक्षिकाओं के साथ मिलकर इन्हीं बच्चियों के पिता के खिलाफ षड्यंत्र रचा।

शिकायतकर्ता ने बताया कि सीमा बच्चियों को एक बैंक में ले गई और कहने लगी की दोनों (बच्चियों) का खाता खुलवाना है। बच्चियों से सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाकर उन्हें घर भेज दिया। इसके बाद उन्हीं कागजों पर पिता के खिलाफ यौनशोषण की शिकायत लिखकर पुलिस कमिश्नर को दे दी।

18 अगस्त 2018 को एक पुलिस कर्मी उनके घर समन लेकर आया। अगले दिन थाने जाकर पता चला कि उसे फंसाया जा रहा है। उसने आरोप लगाया कि सीमा ने मामले को रफादफा करने के लिए पैसे भी मांगने शुरू कर दिए थे।

आरोप बेबुनियाद : सीमा शर्मा

सीमा शर्मा ने बताया कि व्यक्ति और उसके परिवार के आरोप बेबुनियाद हैं। परिवार ने बच्चियों को डरा धमकाकर बयान देने से रोका हुआ है। हालांकि उन्होंने सभी पहलू देखने के बाद ही बच्चियों से पिता के खिलाफ शिकायत दिलवाई थी।

चल रही है जांच : एसीपी

एसीपी रिचा अग्निहोत्री ने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायतें मिली हैं। पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद जो सामने आएगा उसके तहत कार्रवाई की जाएगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी