Amritsar Bar Association Election : पूर्व प्रधान प्रदीप ने चुनाव के फैसले के खिलाफ आपत्तियां की फाइल, धोखाधड़ी का लगाया आरोप

बार एसोसिएशन चुनाव के फैसले के खिलाफ प्रधान पद के दावेदार प्रदीप सैनी ने रिटर्निंग अफसर के समक्ष आब्जेक्शन फाइल की है l शुक्रवार को चुनाव में वकील विपन ढूंढने वकील प्रदीप सैनी को 231 वोटों से हराया था।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 02:55 PM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 02:55 PM (IST)
Amritsar Bar Association Election : पूर्व प्रधान प्रदीप ने चुनाव के फैसले के खिलाफ आपत्तियां की फाइल, धोखाधड़ी का लगाया आरोप
प्रधान पद के दावेदार वकील प्रदीप सैनी रिटर्निंग अफसर को शिकायत की प्रति सौंपते हुए।

अमृतसर, जेएनएन। बार एसोसिएशन चुनाव के फैसले के खिलाफ प्रधान पद के दावेदार प्रदीप सैनी ने रिटर्निंग अफसर जसबीर सिंह घुम्मन के समक्ष आब्जेक्शन फाइल की है l पूर्व प्रधान ने आरोप लगाया है कि चुनाव में धोखाधड़ी कर उन्हें हराया गया है l इसी तरह सचिव पद की दावेदार रमन चौधरी, उपाध्यक्ष के दावेदार संदीप वालिया, कोषाध्यक्ष पद के दावेदार लवली शर्मा ने भी आपत्तियां दर्ज कराई है l

उन्होंने बताया कि आने वाले समय में वह पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में उक्त फैसले के खिलाफ रिट दायर करेंगेl बता दें शुक्रवार को आयोजित बार एसोसिएशन के चुनाव में वकील विपन ढूंढने वकील प्रदीप सैनी को 231 वोटों से हराया थाl विपिन दंड को 805 वोट पड़े थे जबकि प्रदीप सैनी को 666 वोट पड़ेl  उम्मीदवारों ने मांग की है कि चुनाव के दौरान हुई वीडियो ग्राफी में वोटरों की संख्या की गिनती की जाएl उन्होंने दावा किया है कि वोटर और वोटिंग में काफी अंतर निकलेगाl

chat bot
आपका साथी