डैमगंज में गोलियां चलाने वाला गिरफ्तार

आधी रात को गोलियां चलाने वाले हरमनजोत सिंह उर्फ जुंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 11:49 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 11:49 PM (IST)
डैमगंज में गोलियां चलाने वाला गिरफ्तार
डैमगंज में गोलियां चलाने वाला गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, अमृतसर : गेट हकीमां थानांतर्गत पड़ते डैमगंज इलाके में रविवार की आधी रात को गोलियां चलाने वाले हरमनजोत सिंह उर्फ जुंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपित शहर छोड़कर भागने की फिराक में था। पुलिस ने बाद में आरोपित की निशानदेही पर 32 बोर का एक देसी रिवाल्वर, पांच जिदा राउंड और चार खाली खोल बरामद किए हैं। एएसआइ परवीन कुमार ने बताया कि क्रास एफआइआर में दो दर्जन से ज्यादा आरोपितों को काबू करने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।

उधर, गोली लगने और तेजधार हथियारों से जख्मी हुए कनिष्क उर्फ लव की हालत गंभीर बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि रविवार की आधी रात को डैमगंज इलाके में कुछ लोग जुए का कारोबार कर रहे थे। इलाके में रहने वाले कनिष्क और गौरव बाबा अपने साथियों के साथ मिलकर उसका विरोध कर रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई थी। घायलों के करीबियों ने आरोप लगाया कि जुए का कारोबार करने वालों ने अपने साथियों को बुलाकर वहां गुंडागर्दी का नंगा नाच करवाया। आरोपितों के हाथों में पिस्तौल, रिवाल्वर और तेजधार हथियार थे। आरोपितों ने देखते ही देखते इलाके में पहुंच कर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। विरोध कर रहे कनिष्क और गौरव गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बता दें, गेट हकीमां पुलिस ने क्रास केस दर्ज करते हुए दोनों पक्षों के दो दर्जन से ज्यादा लोगों को आरोपित बनाया था।

घायल गौरव को मिली छुट्टी तो परिवार ने लगाया धरना

उधर, उपचाराधीन गौरव को गुरु नानक देव अस्पताल प्रबंधन ने मंगलवार की दोपहर छुट्टी दे दी। परिवार का आरोप था कि तेजधार हथियार से घुटने पर चोट लगने से गंभीर घायल गौरव का ठीक से इलाज नहीं हुआ है। पीड़ित की बहन नीटू ने आरोप लगाया कि पुलिस ने राजनीतिक प्रभाव के चलते जुए का विरोध करने वाले उसके भाई और साथियों पर ही हत्या प्रयास का केस दर्ज कर दिया है, जबकि उसके भाइ की तरफ से किसी को चोट नहीं पहुंचा गई। प्रशासन की तरफ से किसी तरह की सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने मंगलवार की दोपहर हाल गेट के बाहर धरना दे दिया। घटना के बारे में पता चलने पर पुलिस ने गौरव को दोबारा अस्पताल में दाखिल करवाया और किसी तरह से वहां से धरना उठवाया।

chat bot
आपका साथी