बैंक के जेनरेटर में लगी आग

लोहगढ़ स्थित पंजाब एंड सिध बैंक के जेनरेटर को शुक्रवार की दोपहर एकाएक आग लग गई। बैंक कर्मियों ने अग्निशमन यंत्रों का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jun 2019 12:00 AM (IST) Updated:Sat, 29 Jun 2019 06:26 AM (IST)
बैंक के जेनरेटर में लगी आग
बैंक के जेनरेटर में लगी आग

जागरण संवाददाता, अमृतसर : लोहगढ़ स्थित पंजाब एंड सिध बैंक के जेनरेटर को शुक्रवार की दोपहर एकाएक आग लग गई। बैंक कर्मियों ने अग्निशमन यंत्रों का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। मात्र पांच मिनट के भीतर ढाब वस्ती राम सेवा सोसायटी फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई, लेकिन दमकल विभाग के आने से पहले बैंक कर्मी जनरेटर पर लगी आग को बुझा चुके थे। शुक्रवार को बैंक की छत पर जेनरेटर रखा हुआ था। छत पर और सामान भी रखे हुए थे। एकाएक जेनरेटर को आग लग गई। आग लगते देख सड़क से गुजर रहे लोगों ने तुरंत बैंक प्रबंधन को सूचित किया। बैंक कर्मियों ने अग्निशमन यंत्रों से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।

chat bot
आपका साथी