पंद्रह वर्षीय किशोर का डा. रोहण ने किया सफल इलाज

। पुतलीघर स्थित फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर के डाक्टर रोहण मेहरा ने राजबीर सिंह का सफल इलाज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 11:36 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:09 AM (IST)
पंद्रह वर्षीय किशोर का डा.  रोहण ने किया सफल इलाज
पंद्रह वर्षीय किशोर का डा. रोहण ने किया सफल इलाज

संवाद सहयोगी, अमृतसर

अजनाला के रहने वाले पंद्रह वर्षीय राजबीर सिंह एक साल से टांग के दर्द से परेशान था। न चल पाता था, न ठीक से सो पाता था। काफी इलाज करवाया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। पुतलीघर स्थित फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर के डाक्टर रोहण मेहरा ने राजबीर सिंह का सफल इलाज किया है।

डा. रोहण के अनुसार राजबीर को रीढ़ की हड्डी में समस्या थी, जिस वजह से इनकी नस दबी हुई है। उन्होंने रीढ़ की हड्डी का इलाज शुरू किया। डेढ़ महीने के इलाज के बाद अब राजवीर सिंह 90 प्रतिशत ठीक है। चलने-फिरने में अब मरीज को कोई दिक्कत नहीं है।

डा. रोहण मेहरा ने बताया कि टांग में इस तरह का दर्द हानिकारक हो सकता है। लोग अक्सर इसे टांग की कोई बीमारी समझकर इलाज शुरू करवा देते हैं। इसका सही डायग्नोज और समय पर सही इलाज बहुत जरूरी है। पीठ के दर्द से ग्रसित मरीजों को सही डाक्टर से सलाह लेकर तुरंत इलाज करवाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी