टोल टैक्स बढ़ाने और नए प्रीपेड चिप वाले मीटर लगाने के विरोध में दिया धरना

टोल टैक्स को दोगुना करने पंजाब में नए प्रीपेड चिप वाले मीटर लगाने और केंद्र सरकार की ओर से गेहूं का सही एमएसपी न दिए जाने के विरोध में किसान संघर्ष कमेटी और किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की तरफ से जीटी रोड जंडियाला गुरु स्थित निज्जरपुरा टोल प्लाजा पर रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Apr 2022 06:37 PM (IST) Updated:Sat, 02 Apr 2022 06:37 PM (IST)
टोल टैक्स बढ़ाने और नए प्रीपेड चिप वाले मीटर लगाने के विरोध में दिया धरना
टोल टैक्स बढ़ाने और नए प्रीपेड चिप वाले मीटर लगाने के विरोध में दिया धरना

संस, जंडियाला गुरु : टोल टैक्स को दोगुना करने, पंजाब में नए प्रीपेड चिप वाले मीटर लगाने और केंद्र सरकार की ओर से गेहूं का सही एमएसपी न दिए जाने के विरोध में किसान संघर्ष कमेटी और किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की तरफ से जीटी रोड जंडियाला गुरु स्थित निज्जरपुरा टोल प्लाजा पर रोष प्रदर्शन किया गया। किसान नेता दविदर सिंह चाटीविड और अमरदीप सिंह बागी ने कहा कि केंद्र सरकार ने टोल टैक्स दोगुना करने के साथ-साथ पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर जनता की आर्थिक स्थिति पर भारी बोझ डाल दिया है। केंद्र सरकार ने फसलों पर एमएसपी कानून बनाकर किसानों को फायदा पहुंचाने के बजाय कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। किसान नेताओं ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि पंजाब के लोग अपना हक लेना जानते हैं। इस अवसर पर किसान नेता बलकार सिंह, लखविदर सिंह वरपाल, इंदरजीत सिंह, मंगल सिंह, लखबीर सिंह निज्जरपुरा, साजन सिंह, मोहिदर सिंह, गुरसाहिब सिंह, भीम सिंह गुन्नौवाल, जगदीश सिंह, कुलदीप सिंह, गुरशेर सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी