एस्टेट विभाग ने अवैध खोखों पर की कार्रवाई, शटर हटवाने को कहा

गोल बाग रेलवे स्टेशन साइड पर बने दो बड़े खोखों को सोमवार को नगर निगम के एस्टेट विभाग ने कार्रवाई करते हुए उन पर डिच चलाई। एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में विभागीय की टीम ने पुलिस बल के साथ नवनिर्मित बड़े शराब के खोखे को पूरी तरह से हटा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 10:00 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 10:00 PM (IST)
एस्टेट विभाग ने अवैध खोखों पर की
कार्रवाई, शटर हटवाने को कहा
एस्टेट विभाग ने अवैध खोखों पर की कार्रवाई, शटर हटवाने को कहा

जागरण संवाददाता, अमृतसर : गोल बाग रेलवे स्टेशन साइड पर बने दो बड़े खोखों को सोमवार को नगर निगम के एस्टेट विभाग ने कार्रवाई करते हुए उन पर डिच चलाई। एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में विभागीय की टीम ने पुलिस बल के साथ नवनिर्मित बड़े शराब के खोखे को पूरी तरह से हटा दिया।

बता दें कि इस जगह पर पिछले लंबे समय से शराब का खोखा व अहाता चल रहा है। इसके एवज में निगम शराब के ठेकेदारों से अपना बनता किराया टैक्स के रूप में वार्षिक तौर पर लेता है। विभाग की ओर से शराब के खोखे से 2.88 लाख व अहाते से 2.16 लाख रुपये सालाना टैक्स लिया जाता है। इस बार जब इसकी अलाटमेंट हुई तो नए ठेकेदार की ओर से अहाते का आकार बढ़ा दिया गया, साथ ही दोनों खोखों पर शटर लगा दिए गए। इसका पता चलते ही सोमवार को विभागीय टीम ने कार्रवाई की और उन्हें तयशुदा जगह के अंदर ही काम करने की हिदायतें देते हुए अन्य हिस्से में बने ढांचे को गिरा दिया गया। अवैध पार्किंग का गेट हटाया

एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ हुसैनपुरा पुल के नीचे अवैध रूप से चल रहे पार्किंग स्टैंड की शिकायत आने पर डिच से पार्किंग स्टैंड में बना हुआ गेट हटा दिया। मौके पर पार्किंग स्टैंड चलाने वाले मुलाजिमों को भी चेतावनी दी गई कि वह किस विभाग की मंजूरी से पार्किंग चला रहे हैं, इसके कागजात लेकर कार्यालय आकर मिले। अन्यथा वहां से वाहन भी निगम की ओर से जब्त कर लिए जाएंगे। ठेके-अहातों से वसूला जाएगा किराया

शहर में नगर निगम की जमीन पर बने शराब के ठेकों और अहातों से इस वित्त वर्ष का किराया अभी वसूला जाना है। निगम इनसे अपना किराया जल्द वसूलेगा। कहीं कोई नया खोखा नहीं लगने दिया जाएगा।

—संदीप रिषी, एडिशनल कमिश्नर निगम

chat bot
आपका साथी