बुजुर्ग बोले, नशे के दलदल में धंस रहे युवा, गांव में खोला जाए नशा मुक्ति केंद्र

युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए गांव सुल्तानविड के बुजुर्गों ने आगे आकर कार्य करना शुरू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Mar 2020 05:48 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2020 06:07 AM (IST)
बुजुर्ग बोले, नशे के दलदल में धंस रहे युवा, गांव में खोला जाए नशा मुक्ति केंद्र
बुजुर्ग बोले, नशे के दलदल में धंस रहे युवा, गांव में खोला जाए नशा मुक्ति केंद्र

संवाद सहयोगी, अमृतसर : युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए गांव सुल्तानविड के बुजुर्गों ने आगे आकर कार्य करना शुरू किया है। सोमवार को बाबा गुरमुख सिंह की अध्यक्षता में बुजुर्गों ने कहा कि गांव सुल्तानविड के युवा नशे के दलदल में धस चुके हैं। इसलिए उन्होंने पंजाब सरकार से गांव में नशा मुक्ति केंद्र खोलने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि तीन महीने पहले गांव वासियों की ओर से सीएम ऑफिस में ओएसडी बाबा संधू को गांव में नशा मुक्ति केंद्र खोलने के लिए मांग पत्र दिया गया था। पिछले दिनों 1000 रुपये की हेरोइन गांव सुल्तानविड मे पकड़ी गई थी। नशे के फैले कारोबार को रोकने के लिए गांव वासियों की ओर से कई बार सीपी, एसीपी, क्षेत्रीय इंस्पेक्टर, सीएआइ स्टाफ को सूचित किया है, जिसके परिणाम स्वरूप गांव में नशे की खेप पकड़ी गई।

उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र गांव सुल्तानविड से 10 से 12 किलोमीटर दूर है। नशा छुड़ाओ केंद्र दूर होने के कारण युवा वहां जाने में असमर्थ दिखते हैं। इस मौके पर कुलवंत सिंह, गुरमीत सिंह, बलकार सिंह, मोहन कुमार, राम प्रकाश, गुलजार सिंह आदि मौजूद थे।

बाबा गुरमुख सिंह, गुरमीत सिंह, बलकार सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा नशे के आदी युवाओं को 18 हजार रुपये प्रति महीना देना अच्छी पहल है।

chat bot
आपका साथी