डिप्टी कमिश्नर के घर से हुई आर्थिक गणना की शुरुआत

जिले में 7वीं आर्थिक गणना की शुरुआत सोमवार को जिला के डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार सिंह ढिल्लों के घर से हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 07:56 PM (IST) Updated:Mon, 09 Sep 2019 07:56 PM (IST)
डिप्टी कमिश्नर के घर से हुई आर्थिक गणना की शुरुआत
डिप्टी कमिश्नर के घर से हुई आर्थिक गणना की शुरुआत

जागरण संवाददाता, अमृतसर : जिले में 7वीं आर्थिक गणना की शुरुआत सोमवार को जिला के डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार सिंह ढिल्लों के घर से हुई। प्रमाणित गिनतीकारों ने डीसी के घर की गाड़ियां और घर से आर्थिक स्त्रोत का डाटा दर्ज किया। इस मौके पर उपअर्थ व आंकड़ा सलाहकार डॉ. अमनदीप सिंह, सहायक खोज अधिकारी साधना शर्मा, नेशनल सैंपल सर्वे के अधिकारी अरुण कुमार के अलावा प्रमाणित सुपरवाइजर भी उपस्थित थे।

डिप्टी कमिश्नर ढिल्लों ने आर्थिक गणना के दौरान अपने घर संबंधी जानकारी देते हुए शहरवासियों के नाम संदेश में कहा यह टीम जिले के प्रत्येक घर, दुकान, कार्यालय और संस्थानों में पहुंचकर डाटा इकट्ठा करेंगी। प्रत्येक गिनतीकार को आंकड़ा और प्रोग्राम लागू करने वाले मंत्रालय (भारत सरकार) की तरफ से सर्टिफिकेट और पहचान पत्र जारी किया गया है।

ढिल्लों ने शहरवासियों से अपील की कि वे प्रमाणित गिणतीकार को ही अपने घर-दुकान और कारोबार संबंधी जानकारी मुहैया करवाएं ताकि सरकार की तरफ से भविष्य की योजनाएं बेहतर ढंग से बनाई जा सकें। आर्थिक गणना ऑनलाइन मोबाइल एप्लिकेशन से की जाएगी ताकि सर्वे को पारदर्शी तरीके से किया जा सके। इसकी जिम्मेदारी अर्थ और आंकड़ा संगठन पंजाब, राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन, भारत सरकार और सीएससीइ गवर्नेस सर्विसेज इंडिया को दी गई है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान जिला के 741 गांवों और सभी शहरी क्षेत्रों को कवर किया जाएगा और इसके लिए 353 सुपरवाइजर और 1,086 गिनतीकारों की ड्यूटी लगाई गई है। 7वीं आर्थिक गणना पंजाब में दो पड़ावों में की जा रही है और जिला में आर्थिक गणना का काम दूसरे पड़ाव में किया जा रहा है। इसके लिए फील्ड कर्मचारियों को तीन महीने का समय दिया गया है। उन्होंने घर-घर जा रहे गिननीतारों को हिदायत की कि वे अपना पहचान पत्र गले में डाल कर रखें और इसके अलावा अपने सर्टिफिकेट की कापी भी रखें ताकि तुम लोगों की पहचान कर घर वाले सही जानकारी दे सकें।

chat bot
आपका साथी