चर्चित किडनी कांड में डॉ. भूपिदर सिंह ने दी गवाही

अमृतसर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरबजीत सिंह धालीवाल की अदालत में चर्चित किडनी कांड की दो एफआइआर में डॉक्टर भूपिदर सिंह ने बुधवार की शाम अपनी गवाही दर्ज करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 12:31 AM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 12:31 AM (IST)
चर्चित किडनी कांड में  डॉ. भूपिदर सिंह ने दी गवाही
चर्चित किडनी कांड में डॉ. भूपिदर सिंह ने दी गवाही

जागरण संवाददाता, अमृतसर

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरबजीत सिंह धालीवाल की अदालत में चर्चित किडनी कांड की दो एफआइआर में डॉक्टर भूपिदर सिंह ने बुधवार की शाम अपनी गवाही दर्ज करवाई। फिलहाल कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 29 अप्रैल सुनिश्चित की है। जानकारी के मुताबिक एक फरवरी 2003 में सिविल लाइन थाना और 21 सितंबर 2002 में डी डिवीजन थाने की पुलिस ने डॉ., पीके सरीन, डॉ. पीके जैन, डॉ. भूपिदर सिंह, डॉ. भूषण अग्रवाल, हरदयाल सिंह सहित दर्जनभर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किए थे। गौर रहे घटना से पहले महानगर में किडनी की खरीद फरोख्त का कारोबार चल रहा था। सारे प्रकरण में डाक्टरों का गिरोह कुछ दलालों के साथ मिलकर काम कर रहा था। वह कुछ पैसे देकर मजदूर किस्म के लोगों को फंसाते और फिर उनकी किडनी निकालकर कई गुणा ज्यादा दामों पर बेच देते थे। तत्कालीन एएसपी कुंवर विजय प्रताप को जब इस बारे में पता चला तो उक्त केस दर्ज किए गए थे। गौर रहे कोतवाली थाने में दर्ज की गई एफआइआर में कुछ लोगों को सजा भी हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी