सरकारी स्कूलों पर बनाई गई दस्तावेजी फिल्म रिलीज

दस्तावेजी फिल्म अमृतसर दे वखरे ठाठ बन गए सारे स्कूल स्मार्ट बुधवार को डीईओ सेकेंडरी सतिदरबीर सिंह ने लांच की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 11:25 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 11:25 PM (IST)
सरकारी स्कूलों पर बनाई गई दस्तावेजी फिल्म रिलीज
सरकारी स्कूलों पर बनाई गई दस्तावेजी फिल्म रिलीज

संवाद सहयोगी, अमृतसर: सरकारी सीसे स्मार्ट स्कूल गुमानपुरा के हिदी अध्यापक कश्मीर सिंह की दस्तावेजी फिल्म 'अमृतसर दे वखरे ठाठ बन गए सारे स्कूल स्मार्ट' बुधवार को डीईओ सेकेंडरी सतिदरबीर सिंह ने लांच की।

कश्मीर सिंह ने बताया कि उन्होंने दस्तावेजी फिल्म में अमृतसर के सरकारी स्मार्ट स्कूलों की बदली नुहार को दिखाया है। अब सरकारी स्कूल किसी भी निजी स्कूल से कमतर नहीं हैं। स्कूलों में पूरा मूलभूत ढांचा, योग्य स्टाफ के अलावा खेल मैदान आकर्षण का केंद्र हैं। सबसे बड़ी बात विद्यार्थियों से कोई फीस नहीं ली जाती है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वह अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाएं। यह फिल्म 17 मिनट की है। इस मौके पर प्रमोद मिडडा, हरभगवंत सिंह, राजेश शर्मा, बलराज ढिल्लो आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी