नैनी कोर्स कर विदेश में करें नौकरी : जोसेफ

सिटी सेंटर में स्थित ब्रिटिश एंड अमेरिका इंस्टीट्यूट के सेंटर हेड जोसेफ ने बताया कि छह महीने का नैनी कोर्स करके कोई कोई भी छात्र विदेश में जाकर नौकरी कर सकता है। पहले पीआर के लिए 2 वर्ष लग जाते थे अब पीआर एक वर्ष में मिल जाता है। यदि पति पत्नी में से किसी एक को भी नैनी वीजा मिल जाए तो दूसरे को भी आसानी से मिल जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 04:51 PM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 07:51 AM (IST)
नैनी कोर्स कर विदेश में करें नौकरी : जोसेफ
नैनी कोर्स कर विदेश में करें नौकरी : जोसेफ

जेएनएन, अमृतसर : सिटी सेंटर में स्थित ब्रिटिश एंड अमेरिका इंस्टीट्यूट के सेंटर हेड जोसेफ ने बताया कि छह महीने का नैनी कोर्स करके कोई कोई भी छात्र विदेश में जाकर नौकरी कर सकता है। पहले पीआर के लिए 2 वर्ष लग जाते थे, लेकिन अब पीआर एक वर्ष में मिल जाता है। यदि पति-पत्नी में से किसी एक को भी नैनी वीजा मिल जाए तो दूसरे को भी आसानी से मिल जाता है। इस कोर्स को पूरा करने के लिए 18 वर्ष की आयु व 12वीं परीक्षा पास होना जरुरी है। इंस्टीट्यूट की तरफ से कोर्स करने वाले सभी विद्यार्थियों को सरकार से मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।

chat bot
आपका साथी