चलती गाड़ी से उतरने के चक्कर में हुआ विवाद

संवाद सहयोगी, अमृतसर : भंडारी पुल के समीप रेलवे ट्रैक पर उस समय स्थिति तनावपूर्ण बन गई जब श्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 08:33 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 08:33 PM (IST)
चलती गाड़ी से उतरने के चक्कर में हुआ विवाद
चलती गाड़ी से उतरने के चक्कर में हुआ विवाद

संवाद सहयोगी, अमृतसर : भंडारी पुल के समीप रेलवे ट्रैक पर उस समय स्थिति तनावपूर्ण बन गई जब श्री नांदेड़ साहिब एक्सप्रेस रेलगाड़ी से डेली पैसेंजरों व यात्रियों के मध्य विवाद पैदा हो गया। रेलवे ट्रैक में झगड़ा उस समय हुआ जब एक कोच में कुछेक डेली पैसेंजर अपने सामान समेत चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करते समय कोच के दरवाजे में खड़े एक युवक को नीचे गिरा दिया। नीचे गिरे सुख¨जदर ¨सह के साथ उनके साथी शिवम, दया, मोहित, दीप भी नीचे उतर गए औक डेली पैसेंजर भी नीचे उतर गए। जहां पर यह विवाद पैदा हो गया। सुख¨जदर ¨सह, शिवम व अन्य ने कहा कि वह अपने परिवारों के साथ श्री आनंदपुर साहिब के दर्शन करके वापस आ रहे थे कि अमृतसर में कुछेक यात्री अपना सामान समेत उतरने की कोशिश के दौरान उनको धक्का देने लग पड़े, जिससे उनका एक साथी गिर भी पड़ा। ट्रैक में डेली पैसेंजरों ने अपने साथियों को बुलाया तथा ट्रैक पर पड़े पत्थर भी मारने की कोशिश की। उनके साथ मारपीट की गयी। इस घटना को देखते ही भंडारी पुल में ट्रैफिक की ड्यूटी निभा रहे पुलिस कर्मचारियों के हस्तक्षेप से झगड़ा शांत किया तथा कुछेक लोगों को पकड़ भी लिया गया। इन सभी लोगों को बाद में जीआरपी के हवाले कर दिया गया। जीआरपी पुलिस स्टेशन में दोनाो पक्षों में समझौता हो गया।

chat bot
आपका साथी