शिवसेना हिदुस्तान का पोस्टर फाड़े जाने से विवाद

। शिवसेना हिदुस्तान की ओर से लगाए गए पोस्टर को कुछ शरारती तत्वों द्वारा फाड़े जाने के बाद विवाद पैदा हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Jun 2019 12:31 AM (IST) Updated:Thu, 06 Jun 2019 12:31 AM (IST)
शिवसेना हिदुस्तान का पोस्टर फाड़े जाने से विवाद
शिवसेना हिदुस्तान का पोस्टर फाड़े जाने से विवाद

संवाद सहयोगी, अमृतसर

शिवसेना हिदुस्तान की ओर से लगाए गए पोस्टर को कुछ शरारती तत्वों द्वारा फाड़े जाने के बाद विवाद पैदा हो गया। शिवसेना हिदुस्तान ने इस पर कड़ा विरोध जताया है। पुलिस ने उस जगह पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए हैं। संगठन ने राम तलाई मंदिर के नजदीक ब्लू स्टार ऑपरेशन का साइन बोर्ड लगाया था जिस पर लिखा है कि आतंकवाद पर प्रहार समय की पुकार, 1984 ब्लू स्टार ऑपरेशन में आंतकवाद का सफाया करने वाले शहीदों को शत शत प्रणाम। 6 जून को राम तलाई मंदिर में शहीदों की याद में हवन यज्ञ करवाया जाएगा। उसके नीचे संगठन के पदाधिकारियों की तस्वीरें है तथा उस पर स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, शहीद जनरल वैद्य, डीजीपी केपीएस गिल, पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की तस्वीरें है। यह पोस्टर पार्टी ने सोमवार को लगाया था। पार्टी के राहुल खोसला ने बताया कि कुछेक शरारती तत्वों ने मंगलवार को यह पोस्टर फाड़ दिया था, जिस बारे पुलिस को सूचित किया गया था। पुलिस के ध्यान में लाने के बाद पुन: बुधवार को पोस्टर लगाया गया था, जिस पर पुलिस ने सुरक्षा के प्रबंध कर दिए थे। बुधवार की शाम को फिर से पोस्टर फाड़े जाने की बात सामने आई है। जिस पर उनके संगठन के पदाधिकारी पवन वर्मा, रमन भल्ला, बब्बा पहलवान व अन्य नेताओं के साथ मौके पर गए। मौके पर एसीपी जसप्रीत सिंह पहुंचे। पता चला है कि पोस्टर फाड़ने वाले असमाजिक तत्वों में से दो व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। जबकि एक फरार हो गया। राहुल खोसला ने बताया कि पोस्टर फाड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। कुछेक शरारती तत्व बिना वजह माहौल को खराब करने में लगे हुए हैं। एसीपी जसप्रीत सिंह ने शिवसैनिकों को भरोसा दिया कि जिन शरारती तत्वों ने पोस्टर फाड़े है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी