गरीब कल्याण योजना के तहत बांटी जा रही गेहूं में लोगमाल, डिपो होल्डर पर घपले का आरोप

लाभपात्रियों को बांटी जाने वाली फ्री गेहूं में गरीबों के हक पर डाका मारा जाने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jul 2022 11:00 AM (IST) Updated:Tue, 05 Jul 2022 11:00 AM (IST)
गरीब कल्याण योजना के तहत बांटी जा रही गेहूं में लोगमाल, डिपो होल्डर पर घपले का आरोप
गरीब कल्याण योजना के तहत बांटी जा रही गेहूं में लोगमाल, डिपो होल्डर पर घपले का आरोप

जासं, अमृतसर: केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजना के तहत लाभपात्रियों को बांटी जाने वाली फ्री गेहूं में गरीबों के हक पर डाका मारा जाने लगा है। आरोप है कि डिपो होल्डर इसमें गोलमाल कर रहे हैं। वह हर नीले कार्डधारक को एक या दो बोरी यह कहकर कम दे रहे हैं कि गेहूं पीछे से ही कम आया है। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि डिपो होल्डर इस तरह लोगों को कम गेहूं दे रहे है।

पहले भी कई मामले ऐसे उजागर हो चुके हैं, लेकिन न तो अधिकारियों ने इन पर कोई कार्रवाई की है और न ही सरकार ने। नतीजतन डिपो होल्डरों की मनमानी बढ़ती जा रही है। विधानसभा हलका पूर्वी के अधीन आते इलाके मोहकमपुरा में रविवार को गेहूं बांटी गई। इसमें डिपो होल्डर पर कम गेहूं देने का आरोप है। डिपो होल्डर ने कम से कम एक दर्जन के करीब परिवारों को इसी तरह से कम गेहूं दी है। फिलहाल इस मामले की इलाका निवासी डिप्टी कमिश्नर और डीएफएससी को मंगलवार को शिकायत करेंगे। परिवार में चार मेंबर, गेहूं तीन लोगों की दी

केस 1: दशमेश नगर जौड़ा फाटक निवासी अश्वनी कुमार ने बताया कि उसके परिवार के चार मेंबर हैं और डिपो होल्डर सुखविदर सिंह अपने पिता गुरदयाल सिंह के नाम पर डिपो चलाते हैं। उन्होंने उन्हें तीन सदस्यों की गेहूं दी। उन्हें कहा कि उनके पास चार मेंबरों की पर्ची है तो डिपो होल्डर ने उन्हें कहा कि पीछे से सिर्फ तीन लोगों का ही गेहूं आया है। 120 किलो गेहूं देने की जगह उन्हें सिर्फ 90 किलो गेहूं दी गई। उन्होंने डिपो होल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सभी सदस्यों की पर्ची, फिर भी कम दिया गेहूं

केस 2: मोहकमपुरा निवासी बाऊ ने बताया कि उसके परिवार में चार सदस्य हैं और उन्हें सिर्फ दो परिवारों की ही गेहूं दी गई है जबकि उनके पास चार सदस्यों की स्लिप भी थी। दशमेश नगर जौड़ा फाटक निवासी रवि कुमार का कहना था कि उनके परिवार के चार सदस्य है और उन्हें सिर्फ तीन लोगों का गेहूं दिया गया है। इसी इलाके के अशोक कुमार ने कहा कि उनके परिवार के पांच सदस्य हैं तो उन्हें सिर्फ चार मेंबरों का गेहूं दिया गया है। उनके पास अपने सभी सदस्यों की एक स्लिप भी थी लेकिन डिपो होल्डर ने उन्हें मानने से ही इंकार कर दिया। केस 3: गेहूं मांगा तो नहीं दिया, दु‌र्व्यवहार भी किया

न्यू प्रीत नगर निवासी बंद्रेश का कहना था कि इस डिपो होल्डर सुखविंदर सिंह ने उन्हें पिछली बार भी गेहूं नहीं दिया था। उन्होंने तब भी कई चक्कर लगाए, लेकिन उन्हें साफ इन्कार कर दिया गया। इस बार भी वह जब गेहूं लेने के लिए पहुंचे तो डिपो होल्डर ने उन्हें गेहूं देने से साफ इन्कार कर दिया। इतना ही नहीं उनके साथ दु‌र्व्यवहार भी किया गया। उन्होंने डिपो होल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गेहूं नहीं मिली तो वह लाभपात्री मुझसे ले सकता: डिपो होल्डर

डिपो होल्डर सुखविदर सिंह का कहना है कि उन्होंने सभी लोगों को पूरी गेहूं दी है। भीड़भाड़ के कारण कुछेक लोग रह जाते हैं, वह उन्हें मिल लें तो उन्हें गेहूं दे दी जाएगी। जानबूझकर गेहूं कम नहीं दी गई है। कोट्

अगर डिपो होल्डर किसी तरह से गड़बड़ी कर रहा है तो उसकी शिकायत विभाग में दी जा सकती है। शिकायत के बाद कार्रवाई की जाएगी। मैंने इस संबंधी इंस्पेक्टर को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं।

-सौरव महाजन, एएफएसओ

chat bot
आपका साथी