नशे से मौतों ने कैप्टन सरकार के दावों की खोली पोल : अरोड़ा

पंजाब कांग्रेस सरकार के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jun 2019 12:23 AM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2019 12:23 AM (IST)
नशे से मौतों ने कैप्टन सरकार के दावों की खोली पोल : अरोड़ा
नशे से मौतों ने कैप्टन सरकार के दावों की खोली पोल : अरोड़ा

जागरण संवाददाता, अमृतसर : पंजाब में नशे पर अंकुश लगाने में असफल रही पंजाब कांग्रेस सरकार के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। डिप्टी कमिश्नर के नाम का ज्ञापन देते हुए भाजयुमो नेताओं ने कहा कि झूठ की बैसाखियों पर पंजाब की सत्ता पर कांग्रेस काबिज हुई थी और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने दावा किया था कि 100 दिनों में पंजाब को नशामुक्त कर दिया जाएगा। आज इसके खिलाफ ही ज्ञापन दिया गया है। नेताओं ने कहा कि कैप्टन सरकार या तो प्रदेश से नशा खत्म करे नहीं तो इस्तीफा दे, अन्यथा भारतीय जनता युवा मोर्चा पंजाब के युवाओं के हितों के लिए आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगा

जिला प्रधान गौतम अरोड़ा ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जहां कैप्टन अमरिदर सिंह को याद करवाया कि उन्होंने गुटका साहिब की कसम लेते हुए पंजाब से सौ दिनों में नशा खत्म करने की कसम खाई थी। लेकिन इस पर आज अढ़ाई साल बीत जाने पर भी अमल नहीं हुआ है। कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव प्रचार में प्रदेश की जनता से किसानों को कर्जा मुक्त करना, हर घर में एक सरकारी नौकरी, युवाओं को स्मार्ट फोन देना आदि जैसे कई वादे किए गए थे, जिन्हें आज तक पूरा नहीं किया गया । गौतम ने कहा कि प्रदेश में नशा बिकने और नशे से हो रही नौजवानों की मौतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है, लेकिन कैप्टन सरकार आंखें मूंद कर बैठी है। कैप्टन सरकार को नौजवानों के भविष्य की कोई चिता नहीं है। इस अवसर पर अंकुश मेहरा, जसपिदर चौहान, मणिकर्ण, विशाल महाजन, टीनू राजपूत, रोहित, गौरव भाटिया, सुमित कपूर, साहिल दत्ता, अश्वनी भंडारी, रिषभ कुमार, कुनाल, गगनदीप पुरबा, मोहित अग्रवाल, अर्जुन कुमार, सुल्तान सहित कई भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी