डी-सिल्टिंग न होने से कोरोना तेजी से फैलने का खतरा : चुघ

। सारे शहर में सीवरेज की डी-सिल्टिंग न होने के कारण घुटनों तक घंटों गंदा पानी जमा हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 11:18 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 11:18 PM (IST)
डी-सिल्टिंग न होने से कोरोना  तेजी से फैलने का खतरा : चुघ
डी-सिल्टिंग न होने से कोरोना तेजी से फैलने का खतरा : चुघ

जागरण संवाददाता, अमृतसर

नगर निगम समेत स्थानीय निकाय विभाग को करोड़ों रुपये का टैक्स देने वाले अमृतसर के व्यापारी, छोटे दुकानदार व मध्यम वर्गीय लोग प्रशासन की कुंभकर्णी नींद में सोये होने के कारण इस मानसून सीजन में नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर होने जा रहे हैं।

यह शब्द भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने कहे। उन्होंने कहा कि जहां सारे शहर में सीवरेज की डी-सिल्टिंग न होने के कारण घुटनों तक घंटों गंदा पानी जमा हो रहा है। वहीं, केंद्रीय विधानसभा के जनप्रतिनिधि ओम प्रकाश सोनी तथा कांग्रेस पार्षद अपने कर्तव्य से विमुख होकर चैन की नींद सो रहे हैं। डी-सिल्टिंग न होने के कारण अमृतसर में कोरोना महामारी तेजी से फैलने का खतरा बना हुआ है।

चुघ ने कहा कि इस बार मौसम विभाग के अनुसार गुरु नगरी में मानसून की बारिश सामान्य से ज्यादा होने पर कहर बरपा सकती है। दूसरी तरफ बारिश हुई तो पूरा शहर जल थल हो जाएगा। चैंबर्स व मैनहोल की सफाई के लिए नगर निगम, मंत्री, विधायक व पार्षदों ने अभी तक सुपर सक्कर मशीनों की से सफाई नही करवाई है। उन्होंने हलके के जनप्रतिनिधियों को आगाह करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र की जनता के हित में समय रहते प्रभावी कदम उठाएं अन्यथा जनता का प्रकोप झेलने के लिये तैयार रहें।

chat bot
आपका साथी