नृत्य कला संगम में बही संगीत की धारा

भवंस एसएल स्कूल भारतीय लोक संस्कृति व लोक नृत्य कार्यक्रम हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 May 2019 05:57 PM (IST) Updated:Mon, 27 May 2019 05:57 PM (IST)
नृत्य कला संगम में बही संगीत की धारा
नृत्य कला संगम में बही संगीत की धारा

संवाद सहयोगी, अमृतसर : भवंस एसएल स्कूल में स्थित भवंस कला केंद्र में भारतीय लोक संस्कृति व लोक नृत्य पर आधारित लाइव गायकी व नृत्य ने मेहमानों का मन मोह लिया। यह कार्यक्रम स्कूल के कुमार सदन में आयोजित किया गया था।

विद्यालय की प्रबंधक समिति के निर्देशन में विद्यालय के अध्यापक वर्ग व विद्यार्थियों द्वारा यह कार्यक्रम तैयार किया। भवंस के ही पूर्व छात्र व इंपलाइज प्रोविडेंट फंड के रीजनल कमिश्नर निशांत यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विशेष अतिथि के रूप में सुनील नागपाल ने सपरिवार उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। दीप प्रज्ज्वलन के बाद प्रबंधक समिति ने मुख्य अतिथि निशांत यादव व विशेष मेहमान सुनील नागपाल को पुष्प गुच्छे भेंट कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया। भवंस कला केंद्र के संयोजक अशोक सेठी ने मेहमानों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि संगीत आत्मा का आहार है, रूह की पुकार है और गायन, वादन व नृत्य का सम्मिश्रण है। इस तथ्य को भवंस के शिक्षकों व छात्रों ने भारतीय संगीत की लाइव गायिकी पर शिव-तांडव, कुचिपुड़ी, जनजातीय-नृत्य, राजस्थानी, हरियाणवी, सू़फी, पंजाबी-गिद्दा, भंगड़ा नृत्य की शानदार मन लुभावनी प्रस्तुति से उपस्थिति को मंत्रमुग्ध करके प्रमाणित किया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी