डिस्ट्रिक शॉपिग कांप्लेंक्स बना जेबकतरों और वाहन चोरों का गढ़

बैंक मैनेजर और रेस्तरां मालिक ने लिखा पुलिस कमिश्नर को पत्र गश्त बढ़ाने की मांग भी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 08:20 PM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 08:20 PM (IST)
डिस्ट्रिक शॉपिग कांप्लेंक्स बना जेबकतरों और वाहन चोरों का गढ़
डिस्ट्रिक शॉपिग कांप्लेंक्स बना जेबकतरों और वाहन चोरों का गढ़

जागरण संवाददाता, अमृतसर : रंजीत एवेन्यु स्थित बी ब्लॉक के डिस्ट्रिक शॉपिग कांप्लेक्स में बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर व‌र्ल्ड जिम के डायरेक्टर, बैंक मैनेजर और रेस्तरां मालिकों ने पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल को पत्र लिखा है। उन्होंने सीपी को बताया कि उक्त इलाके में इतने ज्यादा वाहन लगते हैं कि वाहन चोर गिरोह और जेबकतरे खुलेआम मंडराने लगे हैं। कापलेक्स में भिखारियों की संख्या बढ़ी हुई है जो संदेह के घेरे में है। विगत यहां मारपीट, वाहन चोरी और जेब काटने की कई वारदातें हो चुकी हैं। पत्र की एक कॉपी रंजीत एवेन्यू थाना प्रभारी को भी दी गई है। थाना प्रभारी वारिस मसीह ने बताया कि कांप्लेक्स और उसके आसपास गश्त बढ़ा दी गई है। सिविल वर्दी में भी पुलिस कर्मी तैनात किए जा चुके हैं।

व‌र्ल्ड जिम के मालिक हसनप्रीत सिंह, पिजेरिया रेस्तरां के मालिक जसप्रीत सिंह और इंडियन ओवरसीज बैंक के मैनेजर ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से डिस्ट्रिक्ट शॉपिग कांपलेक्स में अपराधियों की गतिवधियां काफी बढ़ चुकी है। यहां खुलेआम जेब कतरे और वाहन चोर गिरोह के सदस्य घूम रहे हैं। कई बार वाहन भी चोरी हुए हैं और लोगों की जेबें भी कटी है। उन्होंने बताया कि पुलिस का स्थाई रूप से नहीं होना इस तरह के अपराधियों के हौसले को बढ़ाता है। उन्होंने बताया कि इलाके में घूमने वाले भिखारियों के गिरोह भी जेब काटने की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी