फोकल प्वाइंट की टूटी सड़कें व सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त हो

फोकल प्वाइंट इंडस्ट्री एसोसिएशन की ओर से बुधवार को मीटिग कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इसमें सबसे अहम फोकल प्वाइंट की हो रखी दुर्दशा रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 06:41 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 06:41 PM (IST)
फोकल प्वाइंट की टूटी सड़कें व सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त हो
फोकल प्वाइंट की टूटी सड़कें व सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त हो

जागरण संवाददाता, अमृतसर : फोकल प्वाइंट इंडस्ट्री एसोसिएशन की ओर से बुधवार को मीटिग कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इसमें सबसे अहम फोकल प्वाइंट की हो रखी दुर्दशा रही। फोकल प्वाइंट पर टूटी सड़के, सीवरेज लीकेज, गंदा पानी इकट्ठा होना, बडे-बड़े गड्ढे आदि एक अहम समस्या बने हुए है। मगर निगम प्रशासन इस तरफ ध्यान ही नहीं दे रहा। एसोसिएशन के प्रधान वरिदर सिंह गुलाटी ने बताया कि लंबे समय से उद्योगपति इस नर्क में अपना कारोबार कर रहे है। मगर निगम की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि आरटीआइ एक्टिविस्ट अशोक कुमार अग्रवाल की ओर से एक आरटीआइ के जवाब में निगम ने बताया कि यहां की सड़कें व सीवरेज ठीक करने के लिए 13 करोड़ रुपये खर्च किए गए है। बावजूद इसके फोकल प्वाइंट इलाके में गंदे पानी के तालाब बने हुए है। वाहनों का यहां से गुजरना मुश्किल हो रखा है। ऐसे में निगम प्रशासन बताए कि आम जनता के टैक्स से वसूले हुए 13 करोड़ रुपये आखिर कार कहां गए। उन्होंने निगम से अपील कर कहा कि जल्द ही इस तरफ ध्यान दिया जाए और फोकल प्वाइंट इलाके के हालातों को सुधारा जाए। इस मौके पर मनिदर सिंह, जसपाल सिंह, गौरव महाजन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी