गुरु नगरी पहुंची स्वच्छ भारत तंदुरुस्त पंजाब मिशन यात्रा

अमृतसर लेह लद्दाख से शुरू हुई 'स्वच्छ भारत यात्रा' वीरवार को गुरु नगरी पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Dec 2018 01:11 AM (IST) Updated:Fri, 07 Dec 2018 01:11 AM (IST)
गुरु नगरी पहुंची स्वच्छ भारत  तंदुरुस्त पंजाब मिशन यात्रा
गुरु नगरी पहुंची स्वच्छ भारत तंदुरुस्त पंजाब मिशन यात्रा

जागरण संवाददाता, अमृतसर

लेह लद्दाख से शुरू हुई 'स्वच्छ भारत यात्रा' वीरवार को गुरु नगरी पहुंची। केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित इस यात्रा को पंजाब में स्वच्छ भारत तंदुरुस्त पंजाब यात्रा का नाम दिया गया है। फोरएस चौक स्थित श्रीराम आश्रम स्कूल पहुंची इस यात्रा का विधायक सुनील दत्ती व सिविल सर्जन डॉ. हरदीप ¨सह घई ने स्वागत किया। यात्रा के इंचार्ज ज्वाइंट डायरेक्टर केसी मिश्रा भी विशेष तौर पर शामिल हुए।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. हरदीप ¨सह घई ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस यात्रा के अंतर्गत लोगों को अपने आसपास का वातावरण साफ रखने एवं स्वस्थ रहने के विषय में जागृत किया जा रहा है। सरकार उन बिजनेस ऑपरेटरों को ट्रेंड कर रही है जो लोगों को खाना परोसते हैं। उन्हें बताया जा रहा है कि वे लोगों को साफ सुथरा एवं संतुलित आहार परोसें। इस यात्रा में 24 साइक्लिस्ट व 24 सदस्यों का काफिला शामिल है। यात्रा 8 दिसंबर तक गुरु नगरी में रहेगी और लोगों को स्वच्छता रखने एवं स्वस्थ रहने का पाठ पढ़ाएगी। यात्रा के साथ-साथ फूड टे¨स्टग वैन भी चलेगी। लोग अपने-अपने घरों में आ रहे दूध, दही व अन्य खाद्य पदार्थों की सैंप¨लग करवाकर रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लखबीर ¨सह भागोवालिया ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से फूड ऑपरेटरों की दुकानों, प्रतिष्ठानों में छापामारी कर सैंपल भरे जा रहे हैं। ऐसा इसलिए, ताकि लोगों को साफ सुथरा खाना मुहैया करवाया जा सके।

उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत तंदरुस्त पंजाब यात्रा शहर के विभिन्न भागों में जाकर लोगों को जागरूक करेगी। इस दौरान फूड ऑपरेटरों, डेयरी मालिकों को बाकायदा ट्रे¨नग भी दी जाएगी। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. मदन मोहन, राज कौर, अमरदीप ¨सह, फूड इंस्पेक्टर गगनदीप कौर, सिमरनजीत ¨सह, निर्मल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी