डेरा गउओं वाले के बजुर्ग संतों को बंदी बना नकदी व गहने लूटे

मजीठा शहर के बाहरवार शमशान घाट के नजदीक स्थित गउओं के डेरे में डेरे के संतों को बंदी बनाकर डेरे से नकदी व सोने के गहने लूटकर ले जाने का समाचार है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 01:40 AM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 01:40 AM (IST)
डेरा गउओं वाले के बजुर्ग संतों को बंदी  बना नकदी व गहने लूटे
डेरा गउओं वाले के बजुर्ग संतों को बंदी बना नकदी व गहने लूटे

संवाद सहयोगी, मजीठा

शहर के बाहरवार शमशान घाट के नजदीक स्थित गउओं के डेरे में डेरे के संतों को बंदी बनाकर डेरे से नकदी व सोने के गहने लूटकर ले जाने का समाचार है। डेरे के सेवादार बाबा मंगे शाह की ओर से पुलिस स्टेशन मजीठा में दी लिखती शिकायत में बताया कि रात को करीब आधा दर्जन अज्ञात व्यक्ति जिन्होंने मुंह कपड़े से ढके हुए थे व हाथों में तेजधार हथियार थे ,डेरे में आए। डेरे के मुख्य सेवादार व डेरा संचालक बाबा सोहने शाह भी डेरे के अंदर उपस्थित थे। इन अज्ञात व्यक्तियों ने दोनों संतों बाबा सोहने शाह व बाबा मंगे शाह को साथ लाई रस्सियों से बांधकर दोनों को अलग अलग कमरों में बंद करने से पहले बाबा सोहने शाह के कानों में डाली सोने की दो मुंद्रा, हाथों में डाली सोने की चार मुंदरियां तथा बाजू में पड़ा चांदी का एक कड़ा हथियार की नोक पर जबरदस्ती उतरवा लिए। इसके बाद डेरे में पड़ी करीब 20 हजार की नकद राशि भी चोरी कर ली व दरवाजें बाहर से बंद करके फरार हो गए। करीब आधा घंटे बाद बाबा मंगे शाह ने कमरे की खिड़की का शीशा तोड़ कर बाहर निकल कर शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने आकर बाबा सोहने शाह को कमरे से बाहर निकाला। बाबा सोहने शाह ने बताया कि मणिमहेश तीर्थ स्थान की यात्रा पर जाना था तथा संगत की ओर से चढ़ाई गई 20 हजार रुपये की राशि अंदर पड़ी थी जो लूट कर ले गए।

थाना मजीठा की पुलिस ने मौका देखकर लूटेरों की तलाश शुरू कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे नगर कौंसिल मजीठा के प्रधान तरूण कुमार अबरोल ने इस घटना की पुरजोर शब्दों में ¨नदा की व पुलिस प्रशासन को इल अज्ञात व्यक्तियों को जल्दी गिरफ्तार करने की अपील की। इस मौके पर ¨प्रस नैयर, अजय कुमार, मुख्तार ¨सह, म¨हदर ¨सह व सभी पार्षद भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी