डेंगू के प्रकोप से मुख्यमंत्री अंजान : प्रो. चावला

पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा है कि डेंगू के प्रकोप से मुख्यमंत्री अंजान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 04:30 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 04:30 PM (IST)
डेंगू के प्रकोप से मुख्यमंत्री अंजान : प्रो. चावला
डेंगू के प्रकोप से मुख्यमंत्री अंजान : प्रो. चावला

संस, अमृतसर : पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा है कि डेंगू के प्रकोप से मुख्यमंत्री अंजान हैं। दिल्ली में अपने मालिकों की हाजिरी भरने वाले मुख्यमंत्री चन्नी से यह सवाल है कि क्या वे जानते हैं कि पंजाब में कितने लोग डेंगू से पीड़ित हैं। सरकारी अस्पतालों में डाक्टर, नर्सें तथा टेक्नीशियन पूरी संख्या में न होने के कारण लोग प्राइवेट अस्पतालों में मोटी रकम खर्च कर इलाज करवाने को मजबूर हैं। क्या मुख्यमंत्री यह जानते हैं कि एफ्रेसिस मशीनें कहां काम कर रही हैं और कितनी मशीनें खराब पड़ी हैं। कभी सुना है कि प्राइवेट नर्सिंग होम की मशीन खराब हो जाए तो दो दिन से ज्यादा बंद रहे। सरकारी मशीनें तो प्रमुख शहरों के अस्पतालों में भी कुछ खराब हैं, कुछ बंद हैं। जनता का दोष यह है कि जो सरकार पंजाब की बनी उसे जनता की चिता कम, अपनी सत्ता की है। क्या पंजाब के मुख्यमंत्री कोई ऐसी घोषणा अखबारों में या बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाकर कर सकते हैं कि पंजाब में डेंगू मरीजों का इलाज सरकार बिना खर्च कर रही है या करेगी। कुछ अस्पताल तो 100 प्रतिशत डेंगू मरीजों से ही भरे हैं। मुख्यमंत्री चन्नी तो क्या उसके वरिष्ठ अधिकारी भी लोगों की हालत देखने नहीं आए। जरा सरकार अपना दफ्तरी रिकार्ड देखे कि कितनी बार इन्हें लिखा गया है कि अस्पतालों में दवा व डाक्टर भेजो, टेक्नीशियन पूरे करें, पर यहां तो कोई दिल्ली दरबार की चापलूसी कर रहा है और कोई चार दिन की चांदनी में चांदी बना रहे हैं। जनता बहुत दुखी है, जितनी जल्दी जाग सको जागो।

chat bot
आपका साथी